Updated on: 06 September, 2024 09:35 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
गणेश जी को गुड़ और चना अर्पित करना भी शुभ माना जाता है.
X/Pics
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर उन्हें विविध प्रकार के भोग चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि जो भक्त भगवान गणेश को उनकी पसंदीदा वस्तुएं अर्पित करता है, उसके जीवन में सुख, समृद्धि और बाधाओं से मुक्ति मिलती है. यहां कुछ विशेष भोग सामग्री दी जा रही है, जिन्हें गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को चढ़ाना शुभ माना जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
>> मोदक: मोदक भगवान गणेश का प्रिय भोजन है. इसे खासतौर पर गणेश चतुर्थी के लिए तैयार किया जाता है. मोदक चावल के आटे से बने होते हैं, जिसमें गुड़ और नारियल की भराई होती है. मोदक को उबालकर या तला जा सकता है. इसे अर्पित करने से भगवान गणेश अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
>> लड्डू: गणेश जी को लड्डू भी अत्यंत प्रिय हैं. बेसन या बूंदी के लड्डू खासतौर पर गणेश चतुर्थी पर चढ़ाए जाते हैं. यह पारंपरिक मिठाई भगवान को समर्पित करने से उनकी कृपा मिलती है और जीवन में मिठास और खुशहाली आती है.
>> दूर्वा (दूब घास): दूर्वा को भगवान गणेश की पूजा में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाई जाती हैं. यह एक खास प्रकार की घास होती है, जो शुभ मानी जाती है. इसे चढ़ाने से भगवान गणेश की कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
>> गुड़ और चने: गणेश जी को गुड़ और चना अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. यह सादा भोग उनकी सादगी और सरलता का प्रतीक है, और इसे चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
>> फ्रूट्स (फल): गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को विभिन्न प्रकार के फल जैसे केला, सेब, अनार आदि अर्पित किए जाते हैं. फल चढ़ाने से भगवान गणेश की कृपा से सेहत और समृद्धि बनी रहती है.
>> नारियल: नारियल को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. इसे गणेश जी को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT