Updated on: 15 May, 2024 06:35 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वैशाख सोम प्रदोष: हिंदू धर्म के एक मास में दो महीने होते हैं. हर मास में दो पक्ष होते हैं शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है. मई माह का दूसरा प्रदोष भी 20 मई को मनाया जाएगा.
प्रतिकात्मक तस्वीर
वैशाख सोम प्रदोष: हिंदू धर्म के एक मास में दो महीने होते हैं. हर मास में दो पक्ष होते हैं शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है. मई माह का दूसरा प्रदोष भी 20 मई को मनाया जाएगा. ये प्रदोष वैशाख माह और सोमवार के दिन पड़ रहा है, इसलिए इस वैशाख सोम प्रदोष कहा जा रहा है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मई में कब पड़ेगा दूसरा प्रदोष
मई माह का दूसरा प्रदोष 20 मई को होने वाला है. त्रयोदशी तिथि 20 मई से शुरू होकर शाम 03.58 बजे से शुरू होगी, जो अगले दिन 21 मई को शाम 05.29 तक रहेगी.
खास है वैशाख सोम प्रदोष
वैशाख सोम प्रदोष खास माना जाता है. क्योंकि सोम प्रदोष का अर्थ हुआ सोमवार के दिन पड़ने वाला प्रदोष, सोमवार को प्रदोष खास होता है क्योंकि ये दिन पूर्णता भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन पूर्ण श्रद्धा से की गई पूजा का फल हमें जरूर मिलता है.
कुछ इस तरह किया जाता है प्रदोष व्रत
ADVERTISEMENT