Updated on: 31 January, 2025 10:35 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
माघी गणेश जयंती, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, इस वर्ष 1 फरवरी को मनाई जाएगी. इस शुभ दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान, व्रत, गणेश पूजन, मंत्र जाप और दान-पुण्य करने से विशेष फल मिलता है.
X/Pics
माघी गणेश जयंती, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, 1 फरवरी को मनाई जाएगी. यह दिन भगवान गणेश के भक्तों के लिए बेहद शुभ होता है. इस दिन विशेष पूजा-पाठ, व्रत, दान और मंत्र जाप करने से सौभाग्य, सुख-समृद्धि और विघ्नों का नाश होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुबह-सुबह क्या करें?
>> जल्दी उठें और स्नान करें
- ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 4:00 से 6:00 बजे के बीच) में उठें.
- गंगाजल या तिल के पानी से स्नान करें, जिससे शरीर और मन की शुद्धि हो.
- स्नान के बाद साफ सफेद या पीले वस्त्र पहनें, क्योंकि ये गणेश जी को प्रिय हैं.
>> संकल्प और व्रत प्रारंभ करें
- स्नान के बाद गणपति जी का ध्यान करते हुए व्रत (उपवास) का संकल्प लें.
- यदि पूर्ण व्रत नहीं रख सकते तो फलाहार (फल, दूध, मोदक) ग्रहण कर सकते हैं.
- इस दिन चंद्रमा के दर्शन न करें, क्योंकि मान्यता है कि चंद्र दर्शन से दोष लगता है.
>> गणेश पूजन की तैयारी करें
- घर में गणेश जी की मूर्ति या चित्र को साफ स्थान पर स्थापित करें.
- गणपति को केसर, चंदन, सिंदूर, दूर्वा घास, अक्षत, पुष्प, लाल वस्त्र अर्पित करें.
- दीपक जलाकर गणपति जी के मंत्रों का जाप करें.
>> गणेश मंत्र जाप करें
पूजा के दौरान इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप करें:
- ॐ गं गणपतये नमः (108 बार)
- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ.
- निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
- गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
>> भोग और प्रसाद अर्पित करें
- गणपति जी को मोदक, लड्डू, गुड़ और तिल से बने व्यंजन अर्पित करें.
- दूर्वा घास (21 या 11 तिनके) अर्पित करें, क्योंकि गणेश जी इसे अत्यंत प्रिय मानते हैं.
- प्रसाद के रूप में गुड़-चना भी वितरित करें.
>> दान-पुण्य करें
- इस दिन गरीबों को अन्न, वस्त्र, तिल, गुड़ और श्रीफल दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
- गौ सेवा करें और गणपति मंदिर में दान करें.
>> गणेश जी की आरती करें
- पूजा के अंत में गणपति जी की आरती करें: "जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥"
- आरती के बाद घर के सभी सदस्य प्रसाद ग्रहण करें और शुभ कार्यों की शुरुआत करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT