Updated on: 13 April, 2024 12:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 2024 का आज पहला दिन है. 17 अप्रैल को महानवमी के साथ इसका समापन होगा. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.
फोटो/बॉम्बे दुर्गा बाड़ी समिति
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 2024 का आज पहला दिन है. 17 अप्रैल को महानवमी के साथ इसका समापन होगा. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उत्तर भारत में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) का बोलबाला रहता है. इस दिन नौ दिनों तक लोग उपवास रखते हैं. साथ ही इन नौ दिनों में लोग चप्पल न पहनना, उपवास रखने जैसे काम करते हैं. नवरात्रि के पवित्र दिनों में सुबह और शाम दोनों समय माता की पूजा और आराधना की जाती है. पूरे नौ दिन प्याज लहसुन का भी त्याग बहुत से लोग करते हैं. इसके साथ ही माता जी के पूजन की विभिन्न सामग्री होती हैं.
ये पूजन सामग्री कर लें इकट्ठी
चैत्र नवरात्री पर देवी की उपासना के कई नियम और तरीके हैं. इसके बिना पूजन व्यर्थ माना जाता है. माता के पूजन के लिए कुछ ज़रूरी सामग्री होती है, जिनकी लिस्ट आपके पास ज़रूर होनी चाहिए.
आइए आपको भी बताते हैं इनके नाम- माता की फोटो, लकड़ी की चौकी, आसन, चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा, बंदनवार, हल्दी की गांठ, श्रीफल (नारियल) जटावाला, शहद, दीपक, घी, धूप, दही, पंचमेवा, नवग्रह दाल, ज्वार (जवारे उगाने के लिए), मौली, रोली, अक्षत, पूजा की थाली, वस्त्र, सोलह श्रृंगार का समान, भोग के लिए मिठाई और फल आदि.
मां को लगाएं इन सामग्रियों का भोग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT