Updated on: 27 October, 2025 12:41 PM IST | Mumbai 
                                                    
                            Hindi Mid-day Online Correspondent                             
                                   
                    
भगवान विष्णु की आराधना करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त होती है. वे सृष्टि के पालनहार हैं और अपने चार हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म धारण करते हैं.
 
                X/Pics
हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन की गई पूजा-अर्चना से धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है. खासतौर पर वे लोग जो आर्थिक समस्याओं या विवाह संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं, उनके लिए गुरुवार की आराधना अत्यंत लाभकारी होती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुरुवार को किस भगवान की पूजा करें?
>> भगवान विष्णु – इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में समृद्धि,
सौभाग्य और शांति आती है.
>> बृहस्पति देव (गुरु ग्रह) – गुरुवार को बृहस्पति देव की आराधना करने से बुद्धि, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.
>> साईं बाबा – इस दिन साईं बाबा की पूजा करना भी शुभ माना जाता है. उनके भक्त गुरुवार का व्रत रखते हैं और उन्हें पीले फूल और प्रसाद अर्पित करते हैं.
गुरुवार की पूजा विधि
>> स्नान कर स्वच्छ पीले वस्त्र पहनें और पूजा स्थल की सफाई करें.
>> भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की प्रतिमा या चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं.
>> पीले फूल, चने की दाल, गुड़ और केले का भोग चढ़ाएं.
>> ओम बृं बृहस्पतये नमः और "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें.
>> विष्णु सहस्रनाम, बृहस्पति स्तोत्र या साईं बाबा की आरती का पाठ करें.
>> जरूरतमंदों को पीले वस्त्र, भोजन या चने की दाल का दान करें.
गुरुवार व्रत का महत्व
गुरुवार के दिन व्रत रखने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं. विशेषकर वैवाहिक जीवन में खुशहाली, आर्थिक उन्नति और बुद्धि विकास के लिए यह व्रत बेहद लाभकारी होता है. इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और नमक रहित भोजन ग्रहण करना चाहिए. गुरुवार को क्या करें और क्या न करें?
>> पीले वस्त्र पहनें और पीले रंग के खाद्य पदार्थ खाएं.
>> जरूरतमंदों को दान करें.
>> भगवान विष्णु और बृहस्पति देव का ध्यान करें.
न करें:
>> बाल धोना और नाखून काटना अशुभ माना जाता है.
>> गुरुवार को दूध, दही और नमक खाने से बचें.
>> किसी को अपशब्द या कठोर वचन न कहें.
गुरुवार का दिन आध्यात्मिक उन्नति और सुख-समृद्धि के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, बृहस्पति देव और साईं बाबा की आराधना करने से न केवल मन शांत रहता है, बल्कि जीवन में धन, वैवाहिक सुख और सफलता का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इसलिए, श्रद्धा और समर्पण के साथ गुरुवार की पूजा करें और भगवान की कृपा प्राप्त करें.
ADVERTISEMENT