प्रतिकात्मक तस्वीर/एपी
रसोई में न लग पाए जाला
घर की रसोई को हमेशा साफ रखने का प्रयास करना चाहिए. किचन में मकड़ी का जाला लगना अशुभ माना जाता है. इससे परिवार के सदस्यों को हमेशा किसी न किसी से बीमारी का सामना करना पड़ता है. गैस और सिंक को साफ करना चाहिए.
बेडरूम में बढ़ती है परेशानियां
घर के बेडरूम में मकड़ी का जाला लगा हो तो मानसिक तनाव बढ़ जाता है. पति पत्नी के बीच हमेशा अनबन बनी रह सकती है. वैवाहिक जीवन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अगर मंदिर में हो जाला
अगर आपके घर के मंदिर में जाला लगा है तो भगवान की तस्वीरों की साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए, ये दुर्भाग्य का कारण हो सकता है.
धन की कमी
जाला लगने से घर परिवार में कलेश का माहौल बना रह सकता है. घर में धन से जुड़ी परेशानियां भी आ सकती है.
इन घरेलू टिप्स को करें इस्तेमाल
अगर आप घर से मकड़ी को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए पिपरमिंट ऑयल का स्प्रे करें. वैक्यूम क्लीनर की इस्तेमाल करें. साथ ही वॉटर होज का स्प्रे भी कर सकते हैं. घर में जाले साफ करते समय पुराने मोजे या दस्ताने जरूर पहनें.
ADVERTISEMENT