 
					
					
				वारकरी समुदाय ने वडाला स्थित विट्ठल मंदिर से इस दिंडी की शुरुआत की. (Photographer - Atul Kamble)
 
					
				इस दौरान वारकरी समुदाय पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए.
 
					
				पालखी समारोह में बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्ग भी शामिल होते दिखाई दिए.
 
					
				पालखी समारोह का यह 24वां साल है. इस दौरान सभी वारकरी पैदल यात्रा करते है.
 
					
				आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के दूर-दराज गांवों में रहने वाले वारकरी समुदाय इसमें शामिल होने के लिए पहुंचते हैं.
 
					
				इस दौरान भगवान विट्ठल का नाम लेते हुए रिंगन समारोह भी आयोजित किया जाता है.
 
					
				दिंडी समारोह के दौरान ली गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
ADVERTISEMENT