होम > मुंबई > मुंबई क्राइम न्यूज़ > आर्टिकल > मुंबई से गिरफ्तार हुए उत्तर प्रदेश का आरोपी

मुंबई से गिरफ्तार हुए उत्तर प्रदेश का आरोपी

Updated on: 03 December, 2023 05:36 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

कैश डिलीवरी वैन लूटने के बाद कथित तौर पर यह चौकड़ी 39 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई थी.

हत्याकांड का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

हत्याकांड का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

Mumbai Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को पिछले कुछ समय से एक सशस्त्र डकैती की तलाश थी. इसके बाद एमआईडीसी पुलिस ने इस आरोपी को अंधेरी (Andheri) से गिरफ्ता कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी शनिवार हो हुई है. पुलिस सूत्र के अनुसार, 20 वर्षीय संदिग्ध चंदन पासवान (Chandan Paswan) लगातार पुलिस से छुपता फिर रहा था. एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पासवान को गिरफ्ता कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंधेरी पूर्व में उपाध्याय नगर (Upadhyay Nagar) झुग्गी में किराए से रह रहा था. इस वक्त पुलिस चंदन पासवान को गिरफ्तार करने पहुंची थी तब वो सो रहा था. 

जोन एक्स के पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) दत्ता नलवाडे ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, `पहले हमें गुप्त सूचना मिली इसके बाद टीम ने पूछताछ शुरू की. जब यह पक्का हुआ कि वो फरार आरोपी है जिसकी यूपी पुलिस को तलाश थी. हमने तुरंत छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को इसकी जानकारी दी है. इसके बाद अब आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा. 



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि `चंदन पासवान यह आरोपी झारखंड का मूल निवासी है. 12 सितंबर को तीन अन्य लोगों के साथ अपराध को अंजाम देने के बाद मुंबई में आकर छुप गया था. पासवान और उसके साथियों पर आरोप है कि बैंक के बाहर कैश डिलीवरी वैन पर हमला कर पैसे लूटने का आरोप है. इस दौरान कथित तौर पर वैन पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। कैश डिलीवरी वैन लूटने के बाद कथित तौर पर यह चौकड़ी 39 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई थी. तब से लेकर अब तक पुलिस इनको ढूंढ रही थी. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK