Updated on: 23 September, 2025 08:39 AM IST | Mumbai
Shirish Vaktania
मुंबई पुलिस ने अंधेरी पूर्व में मोबाइल और ब्रांडेड घड़ियों की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार सीरियल अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी बार-बार अपराध करते हैं.
मुंबई पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में अंधेरी पूर्व में एक मोबाइल और ब्रांडेड घड़ियों की दुकान में हुई बड़ी डकैती के सिलसिले में कथित तौर पर चार सीरियल अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने आरोपियों से फ़ोन और नकदी सहित चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, चोरी 7/8 सितंबर के आसपास हुई, जब अज्ञात लोगों ने दुकान में सेंध लगाई और विभिन्न ब्रांडों की लगभग 150 घड़ियाँ, 10 मोबाइल फ़ोन और नकदी लेकर फरार हो गए.
शिकायत के बाद, अधिकारियों ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों से मिली जानकारी का उपयोग करके जाँच शुरू की. मुख्य आरोपी, 46 वर्षीय मोइनुद्दीन नाज़िम शेख को सबसे पहले पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि मुंब्रा निवासी एक आदतन अपराधी है. उससे पूछताछ में तुर्भे और डोंगरी से उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया.
अन्य तीन हैं: वाशी निवासी साबिर शेख (40); अमरुद्दीन अली हसन शेख (60), डोंगरी निवासी; और प्रभु भगलू चौधरी (30), ऐरोली निवासी.
मुंबई पुलिस ने बताया कि साबिर शेख के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं, जबकि अमरुद्दीन अली हसन शेख और प्रभु भगलू चौधरी पर पहले भी पांच अन्य अपराधों के आरोप हैं.
ADVERTISEMENT