Updated on: 22 November, 2023 03:02 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. मंगलवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को फिर से मुंबई में बॉम ब्लास्ट करने की धमकी का कॉल आया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया.
प्रतिकात्मक तस्वीर
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कई दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. मंगलवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को फिर से मुंबई में बॉम ब्लास्ट करने की धमकी का कॉल आया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया. इस कॉल के बाद पुलिस प्रशासन में भी दहशत का माहौल रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस कंट्रोल रूम में इस कॉल को महिला पुलिस अधिकारी ने उठाया और कॉल करने वाले से सभी प्रकार की जानकारी जुटाने की कोशिश की. महिला पुलिस अधिकारी के अनुसार अज्ञात शख्स ने फोन पर बताया कि मुंबई में एक बड़ा कांड होने वाला है. मुंबई पुलिस को जुलाई में भी ऐसे धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें 26/11 जैसा आतंकी हमला दोहराने की धमकी दी गई थी. मंगलवार को भी आए कॉल के बाद मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
धमकी में शख्स ने मुंबई में ब्लास्ट करने की बात कही थी. पुलिस महिला अधिकारी ने बताया कि गुजरात के जमालपुर में रहने वाली समा नाम की महिला आसिफ नाम के कश्मीरी के संपर्क में है, जो मुंबई में बड़ा कांड करने की योजना बना रहा है. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम शोएब बताया और उसने दावा किया कि एटीएस अधिकारी भी उसे जानते है. उसने समा और आसिफ के फोन नंबर भी पुलिस को दिए हैं. मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले पीएम मोदी और मुंबई के जेजे अस्पताल में ब्लास्ट करने की खबरें सामने आईं थीं. इसके अलावा मंत्रालय को बम से उड़ाने और मुंबई लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी भी दी गई थी. मुंबई में पहले भी कई ब्लास्ट हो चुके हैं. ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर सुरक्षा इंतजाम कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT