Updated on: 13 August, 2025 05:10 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई के दादर (पश्चिम) में एल.जे. रोड पर शोभा होटल के पास बुधवार सुबह एक पेड़ टैक्सी पर गिर गया, जिससे चालक समेत दो लोग घायल हो गए.
Pic/Ashish Raje
मुंबई के दादर (पश्चिम) में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एल.जे. रोड पर शोभा होटल के पास सड़क किनारे खड़ा एक पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक टैक्सी आ गई. हादसे में टैक्सी चालक और एक अन्य राहगीर घायल हो गए. घटना सुबह करीब 10:08 बजे की है और इसकी सूचना मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) को दी गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ और लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही पेड़ का बड़ा हिस्सा टैक्सी पर आ गिरा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को बाहर निकाला और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
मुंबई फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल चालक को तुरंत बांद्रा भाभा अस्पताल भेजा गया. वहीं, एक अन्य घायल को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बांद्रा भाभा अस्पताल की सीएमओ डॉ. श्वेता के अनुसार, टैक्सी चालक की पहचान सलमान खान (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जिन्हें सिर और कंधे में चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए निगरानी में रखा जाएगा. हिंदुजा अस्पताल में भर्ती दूसरे घायल की पहचान और स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है.
घटना की सूचना का अद्यतन सुबह 11:10 बजे किया गया, जबकि मौके पर अब भी पेड़ हटाने का काम जारी था. बीएमसी के उद्यान विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम पेड़ के मलबे को साफ कर रही है, ताकि सड़क पर यातायात बहाल किया जा सके.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई पुराने और कमजोर पेड़ हैं, जिनकी देखरेख और समय-समय पर जांच नहीं की जाती. उनका आरोप है कि मानसून के दौरान ऐसे पेड़ दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई नहीं करता.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT