ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > बेटी पूनम क्षीरसागर की हत्या के बाद मां पहुंची पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे से मिलने, की ये मांग

बेटी पूनम क्षीरसागर की हत्या के बाद मां पहुंची पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे से मिलने, की ये मांग

Updated on: 08 May, 2024 12:40 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

पूनम क्षीरसागर हत्याकांड यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है.

पूनम को दर्दनाक मौत देने से पहले नवाब खान पहले उसका अपहरण किया था.

पूनम को दर्दनाक मौत देने से पहले नवाब खान पहले उसका अपहरण किया था.

Poonam Kshirsagar Case: मानखुर्द के साठेनगर इलाके में रहनेवाली मातंग समुदाय की युवती पूनम क्षीरसागर की हत्या पिछले दिनों नवाब खान नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने की थी. यह हत्याकांड सामने आने के बाद मातंग समुदाय में आक्रोश दिखाई दिया. पूनम क्षीरसागर की हत्या के बाद  मातंग समुदाय ने इस पूरे मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करने के बाद एक निषेध रैली निकली थी. इस हत्याकांड के बाद मृतक युवती पूनम क्षीरसागर की मां और भाई ने न्याय की मांग करते हुए हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग करते दिखाई दिए. मंगलवार को पूनम का परिवार और मातंग समुदाय का प्रतिनिधिमंडल नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे से मिलने पहुंचा. इस अवसर पर रवि गुरव, संदीप नामवाड, किशोर मोरे, सुभाष काले, सतीश भालेराव, रमेश सूर्यवंशी, योगेश शिंदे, सुरेश सिंह राणा उपस्थित थे. इन सभी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर न्याय की मांग की.

 



आवेदन पत्र में लिखा था, `अपराधी नवाब खान द्वारा पिछड़े वर्ग की मेहनतकश परिवार की एकमात्र कमाने वाली पूनम क्षीरसागर की हत्या की है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होने चाहिए. बलात्कार से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 376 (2) (एन) लगानी चाहिए. इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धाराएँ क्योंकि पीड़िता अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय से आती है. इसके अलावा आईपीसी की धारा 120बी को भी शामिल होनी चाहिए क्योंकि यह आपराधिक साजिश से जुड़ी है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए उपरोक्त खंड 1 से 3 को सम्मिलित किया जाना चाहिए.`  कमिश्नर ने भी इन धाराओं को लागू करने की गारंटी दी है.


मातंग चेतना परिषद ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि `पूनम क्षीरसागर हत्याकांड यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. जब तक पीड़िता के परिवार वालों को न्याय नहीं मिला हम उनका साथ नहीं छोड़ेंगे. हम इस बात से भी नाराज है कि मातंग समुदाय की युवती के साथ इतनी बड़ी घटना हुई कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के अलावा किसी भी नेता या पार्टी ने इस मामले की सुध नहीं ली.`

मिली जानकारी के अनुसार, नवाब खान और पूनम क्षीरसागर एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन हत्याकांड से पहले ही दोनों का ब्रेअकप हुआ था. पूनम को दर्दनाक मौत देने से पहले नवाब खान पहले उसका अपहरण किया. इसके बाद उसे मार डाला और फिर मृत देह के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में डालकर एक सुनसान जगह फेक दिया. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK