Updated on: 26 July, 2025 01:53 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
वर्ली विधानसभा क्षेत्र में स्थित बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है और ‘डी’ व ‘ई’ विंग को अधिभोग प्रमाण पत्र मिल चुका है
X/Pics, Aaditya Thackeray
मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित बीडीडी (बॉम्बे डेवलपमेंट डिपार्टमेंट) चॉल का पुनर्विकास वर्षों से चर्चा में रहा है. अब इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है. वर्ली से विधायक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने जानकारी दी है कि बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना का पहला चरण पूर्ण हो चुका है. साथ ही `डी` और `ई` विंग के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र (Occupation Certificate) भी प्राप्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस प्रगति के बाद आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि जो निवासी अब नए बने फ्लैटों में स्थानांतरित होने वाले हैं, उन्हें जल्द से जल्द उनका आधिकारिक कब्जा और चाबियाँ सौंपी जाएं. ठाकरे ने कहा कि ये निवासी कई वर्षों से पुनर्विकास की प्रक्रिया और अपने नए घर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अब जबकि कानूनी और प्रशासनिक मंजूरियाँ मिल चुकी हैं, तो उन्हें और इंतजार नहीं करवाना चाहिए.
माझ्या वरळी मतदारसंघातील बी.डी.डी. चाळ पुनर्विकास प्रकल्पातील फेज-१ चे काम पूर्णत्वास आले असून, ‘डी’ आणि ‘ई’ विंगसाठी भोगवटा प्रमाणपत्र देखील प्राप्त झाले आहे. त्यामुळे रहिवाशांना लवकरात लवकर नवीन सदनिकांचा अधिकृत ताबा आणि चाव्या देण्यात याव्यात ह्यासंदर्भात महाराष्ट्र गृहनिर्माण… pic.twitter.com/LxD1UvP5Ri
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 26, 2025
अपने आधिकारिक पोस्ट में आदित्य ठाकरे ने लिखा, “मेरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और `डी` व `ई` विंग के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं. इसलिए मैंने MHADA के उपाध्यक्ष और सीईओ को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि निवासियों को जल्द से जल्द नए फ्लैटों का आधिकारिक कब्ज़ा और चाबियाँ प्रदान की जाएँ.”
BDD चॉल पुनर्विकास परियोजना मुंबई के सबसे पुराने और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक को नया रूप देने का प्रयास है. इस परियोजना के तहत निवासियों को आधुनिक सुविधाओं वाले नए मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आदित्य ठाकरे का यह कदम न केवल पुनर्विकास की प्रक्रिया को गति देगा, बल्कि इससे जनता में भरोसा भी बढ़ेगा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT