Updated on: 10 October, 2024 09:48 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दिग्गज उद्योगपति और पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार, 10 अक्टूबर को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
X/Pics
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम, जो गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाना था, स्थगित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे चर्नी मार्ग पर नियोजित मराठी भाषा भवन परिसर में होना था, जहां कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाना था. हालांकि, प्रसिद्ध उद्योगपति और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित रतन टाटा के निधन के चलते राज्य में शोक दिवस की घोषणा की गई है. रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को पूरे राज्य में शोक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस निर्णय के मद्देनजर, सभी सरकारी कार्यक्रमों और समारोहों को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें यह लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम भी शामिल है. राज्य सरकार और बीएमसी ने इस निर्णय के पीछे रतन टाटा के प्रति सम्मान व्यक्त करने की मंशा जताई है, जो भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख हस्ताक्षर थे और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक योगदान की प्रशंसा की जाती है. उनकी मौत से पूरे देश में शोक की लहर है और महाराष्ट्र सरकार ने उनकी स्मृति में आज का दिन शोक दिवस के रूप में घोषित किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि वरिष्ठ उद्योगपति और पद्म विभूषण #रतन_टाटा के सम्मान में आज, गुरुवार 10 तारीख को, राज्य में एक दिन का शोक मनाया जाएगा. इस दौरान, रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए राजकीय अंत्येष्टि का आयोजन किया जाएगा. शोक दिवस के दौरान राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार के मनोरंजन या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री शिंदे ने रतन टाटा के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि उनके योगदान को उचित श्रद्धांजलि दी जा सके.
ज्येष्ठ उद्योगपती, पद्मविभूषण #रतन_टाटा यांच्या निधनानंतर त्यांच्या सन्मानार्थ राज्यात आज ( गुरुवार १० रोजी) एक दिवसाचा दुखवटा पाळण्यात येणार आहे, यासंदर्भात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घोषणा केली आहे.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 10, 2024
रतन टाटा यांना सन्मानपूर्वक निरोप देण्यासाठी श्रद्धांजली म्हणून हा शासकीय… pic.twitter.com/8aXCcxxcuO
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कार्यक्रम की नई तारीख और समय की सूचना जल्द ही जारी की जाएगी. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अगली सूचना तक कार्यक्रम की तैयारियों को स्थगित रखें. इस घटना ने राज्य में रतन टाटा के योगदान की व्यापक चर्चा को जन्म दिया है और लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
खो गया देश का अनमोल रत्न
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 9, 2024
रतनजी टाटा नैतिकता और उद्यमशीलता के अपूर्व और आदर्श संगम थे.लगभग 150 वर्षों की उत्कृष्टता और अखंडता की परंपरा वाले टाटा ग्रुप की कमान सफलतापूर्वक संभालने वाले रतनजी टाटा एक जीवित किवदंती थे.उन्होंने समय-समय पर जिस निर्णय क्षमता और मानसिक दृढ़ता का परिचय… https://t.co/u6MdkdheCC
बता दें, रतन टाटा के निधन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया के जरिए उनको श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, `एक अनमोल रत्न नहीं रहे. भारत के कोहिनूर नहीं रहे, वो हमसे बिछड़ गए. रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे ये हमारे दुखद है. वो महाराष्ट्र और भारत देश के अभिमान थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT