Updated on: 06 September, 2025 05:12 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
माटुंगा स्थित डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज ऑफ होम साइंस में आयोजित महिला एवं स्वास्थ्य विषयक व्याख्यान के दौरान सामाजिक पहल के तहत 250 जरूरतमंद छात्राओं को मुफ्त अनाज वितरित किया गया.
यह वितरण पाठक परिवार और लायंस क्लब ऑफ सायन की ओर से किया गया, जिसमें कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और कई अतिथि शामिल हुए.
माटुंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज ऑफ होम साइंस में हाल ही में श्रीमती दक्षाबेन पाठक मेमोरियल लेक्चर सीरीज के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस वर्ष का विषय ‘महिला एवं स्वास्थ्य’ रखा गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम की शुरुआत सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि एवं गेस्ट स्पीकर प्रो. डॉ. निलेश शाह (मनोचिकित्सक, एल. टी. एम. एम. सी. हॉस्पिटल, सायन), कार्यक्रम आयोजक डॉ. भरत पाठक एवं परिवार, तथा उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं का स्वागत करते हुए की.
इस अवसर पर शिल्पा शेट्टीगर ने गेस्ट स्पीकर का परिचय कराया. डॉ. निलेश शाह ने अपने व्याख्यान में “The Better Half” विषय पर महिला स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने महिलाओं की जीवनशैली, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक भूमिका के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. माला पांडुरंग ने कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी और व्याख्यान को छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया.
कार्यक्रम के दौरान एक सामाजिक पहल भी की गई. “राधा एवं निती जय पाठक परिवार” और “लायंस क्लब ऑफ सायन” की ओर से 250 जरूरतमंद छात्राओं को मुफ्त अनाज वितरित किया गया. इस वितरण में डॉ. भरत पाठक, श्री वसंत खेतानी, ट्रेजरर श्री अतुल संघवी, भारती पाठक, श्रीमती कोकिला मेहता, एम. एम. पी. शाह कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की, राधा पाठक, निति जय पाठक, विनोद दावड़ा, चेतना झवेरी, शिरीष मेहता और पारुल हिमानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम में डॉ. वत्सला त्रिवेदी, लायन हुजैफा घड़ियाली, लायन मोहन वायदांडे, शिवाजीराव भोंसले समेत लायंस क्लब के कई सदस्य, पाठक परिवार के सदस्य और 300 से अधिक छात्राएँ भी शामिल हुईं.
इस पूरे आयोजन का संचालन प्राध्यापक मिलीना पेरीरा ने किया, जबकि एन. एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर शारदा सिरीसिल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया.
इस व्याख्यान और सामाजिक पहल ने न केवल महिला स्वास्थ्य जागरूकता को बल दिया, बल्कि छात्राओं को सहयोग और संवेदनशीलता का भी संदेश दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT