Updated on: 16 September, 2025 11:44 AM IST | Mumbai
BMC ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में 16 सितंबर को गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. शाम 7:27 बजे 2.90 मीटर का उच्च ज्वार आने की चेतावनी भी जारी की गई है.
Pic/Ashish Raje
BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने 16 सितंबर 2025 को मौसम और समुद्री ज्वार की जानकारी साझा करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है. बीएमसी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि मंगलवार को मुंबई शहर और उपनगरों में कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीएमसी के अनुसार, समुद्र में आज दो बार निम्न ज्वार (Low Tide) और दो बार उच्च ज्वार (High Tide) देखने को मिलेगा. दोपहर 2:06 बजे लगभग 2.27 मीटर की ऊँचाई पर निम्न ज्वार रहेगा. इसके बाद शाम 7:27 बजे उच्च ज्वार आने की संभावना है, जिसकी ऊँचाई करीब 2.90 मीटर तक होगी. बीएमसी ने बताया कि उच्च ज्वार के समय समुद्र का पानी शहर के निचले इलाकों में प्रवेश कर सकता है, इसलिए लोगों को समुद्री किनारों और तटीय इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी गई है.
?️ १६ सप्टेंबर २०२५
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 16, 2025
⛈️ ☔ मुंबई शहर व उपनगरात काही ठिकाणी आकाश ढगाळ राहील. तसेच मेघगर्जनेसह आणि विजांच्या कडकडाटासह मुसळधार ते अतिमुसळधार पाऊस पडण्याची शक्यता आहे.
ओहोटी -
दुपारी १४:०६ वाजता -…
बीएमसी ने यह भी जानकारी दी कि कल, 17 सितंबर को सुबह 2:00 बजे 1.44 मीटर ऊँचाई का निम्न ज्वार रहेगा, जबकि सुबह 9:03 बजे 3.70 मीटर ऊँचाई तक का उच्च ज्वार आने की संभावना है. यह उच्च ज्वार खतरनाक हो सकता है यदि उस समय भारी बारिश भी हो रही हो, क्योंकि इससे जलभराव की स्थिति बन सकती है.
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश या जलभराव की स्थिति में घर से बाहर निकलने से बचें. साथ ही, पानी से भरी सड़कों और खुले मैनहोल से दूर रहने की चेतावनी दी है. बीएमसी की आपातकालीन टीमें बारिश और ज्वार के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
प्रशासन ने कहा है कि नागरिक किसी भी आपात स्थिति में बीएमसी के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT