Updated on: 13 June, 2024 02:03 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आइसक्रीम आजकल किसे नहीं पसंद है, गर्मियों के दिनों में तो आइसक्रीम सबकी चहेती होती है. आइसक्रीम खाते समय हुई ऐसी ही घटना सामने आई है. इसमें आइसक्रीम खाते हुए एक व्यक्ति को आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिली है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
आइसक्रीम आजकल किसे नहीं पसंद है, गर्मियों के दिनों में तो आइसक्रीम सबकी चहेती होती है. आइसक्रीम खाते समय हुई ऐसी ही घटना सामने आई है. इसमें आइसक्रीम खाते हुए एक व्यक्ति को आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शिकायतकर्ता, मलाड के ऑर्लेम क्षेत्र का एक छात्र, ने कल रात एक लोकप्रिय डिलीवरी ऐप पर आइसक्रीम का ऑर्डर दिया. डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने एक चेन ब्रांड की आइसक्रीम लाकर दी. हालांकि, जमे हुए मिठाई का सेवन करते समय, छात्र को मानव उंगली का एक सेंटीमीटर लंबा टुकड़ा मिला, जिसमें नाखून भी थे.
Gross !! ?
— Sunanda Roy ? (@SaffronSunanda) June 13, 2024
A woman found a human finger inside her Icecream cone which she ordered from Yummo Ice Cream, Malad, Mumbai.
FIR Lodged and police took finger for forensic investigation.
Beware of outside food ?pic.twitter.com/nyJ1S9l7fv
उन्होंने एफपीजे को बताया कि सुबह उनकी बहन ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के ज़रिए किराने का सामान मंगवा रही थी, तभी उन्होंने उससे तीन बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम को लिस्ट में शामिल करने को कहा. जब आइसक्रीम डिलीवर हुई तो उन्होंने कोन खोलकर उसका मज़ा लिया, लेकिन उसमें से एक उंगली का टुकड़ा मिला. उन्होंने इस घटना की जानकारी मलाड पुलिस को दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उंगली के टुकड़े को फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी तलाशी ली जाएगी. उन्होंने कहा, "हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है."
इस घटना की सूचना मलाड पुलिस को दी गई, जिन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर नाखून का टुकड़ा जब्त कर लिया और यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 272, 273 और 336 के तहत मामला दर्ज किया, मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र अधाने के अनुसार. उन्होंने कहा कि जांच फिलहाल जारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT