Updated on: 18 August, 2025 12:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार, 18 अगस्त 2025 को दोपहर के सत्र के लिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है.
Pic/Satej Shinde
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है. आज, 18 अगस्त 2025 को सुबह से जारी मूसलाधार बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बड़ा फैसला लिया है. छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बीएमसी आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने आदेश जारी किया है कि मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज दोपहर 12 बजे के बाद के सत्र में बंद रहेंगे. यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
? भारतीय हवामान विभागाने बृहन्मुंबई क्षेत्रात आज (दिनांक १८ ऑगस्ट २०२५) अतिमुसळधार पावसाचा इशारा दिला आहे. ?️⚠️
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 18, 2025
? या पार्श्वभूमीवर, सकाळपासून सुरू असलेल्या सततच्या पावसामुळे विद्यार्थ्यांची सुरक्षितता लक्षात घेता बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक श्री. भूषण गगराणी…
बीएमसी जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मुंबई और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसी कारण छात्रों को किसी भी प्रकार के जोखिम से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया. साथ ही, बीएमसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
नगर निगम के निदेशक ने संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जलभराव की स्थिति में राहत कार्यों और ट्रैफिक नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा, बीएमसी ने अपने मुख्य नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 1916 को सक्रिय रखा है. नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति या आधिकारिक जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें.
मुंबई में मानसून के चलते हर साल जलभराव और यातायात की समस्या गंभीर चुनौती बनती है. इस बार भी कई निचले इलाकों में पानी जमा होने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में बीएमसी ने नागरिकों से सतर्क रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने रात तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. इस वजह से प्रशासन ने सभी आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा है. स्कूल और कॉलेज बंद करने के फैसले को लेकर अभिभावकों और नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि लगातार बारिश में बच्चों की आवाजाही कठिन हो सकती थी.
बीएमसी ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मुंबईकर संयम और सावधानी से काम लें, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT