Updated on: 28 February, 2024 01:02 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फिल्मसिटी के पास एक दीवार के अचानक गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
जवानों ने दीवार के मलबे में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला
मुंबई के गोरेगांव में फिल्मसिटी के गेट-नंबर दो के पास एक कंपनी की दीवार कल शाम गिर गई, जिसके नीचे तीन लोग दब गए. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को दीवार के मलबे के नीचे से निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए जाने की खबर है. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आगे देखें-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव इलाके में प्राइम फॉक्स प्रोडक्शन के पीछे फिल्म सिटी गेट नंबर 2 के पास 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।#Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/jK2yLkg8Ix
— Mayank Arhat ? (@iMayankIndian_) February 24, 2024
फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता के मुताबिक, गोरेगांव-पूर्व में फिल्मसिटी के पास एक कंपनी की दीवार अचानक गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जवानों ने दीवार के मलबे में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला. इनमें से संटू मंडल और जयदेव विश्वास नाम के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विक्रम मंडल नाम के एक शख्स को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों मजदूर पाए गए. शाम साढ़े छह बजे प्रशासन ने यह जानकारी लेने का प्रयास किया कि 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार कैसे गिरी और मजदूर यहां क्या कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT