Updated on: 15 February, 2025 10:09 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र पुलिस ने सूरत में खेले गए वेस्ट जोन ऑल इंडिया पुलिस टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में मध्य प्रदेश पुलिस को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया.
विजयी महाराष्ट्र पुलिस टीम
महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को सूरत में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश पुलिस को चार रनों से हराकर पहला वेस्ट जोन ऑल इंडिया पुलिस टी20 टूर्नामेंट अपने नाम किया. यह जीत महाराष्ट्र पुलिस के लिए बेहद खास रही, क्योंकि मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैच का संक्षिप्त विवरण
फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/5 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए रोहित पोल ने शानदार नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनके अलावा योगेश शिंदे ने उपयोगी 21 रन (1 चौका, 1 छक्का) का योगदान दिया. मध्य प्रदेश के गेंदबाजों में रवींद्र वाटे (2/15) और हिमांशु तिवारी (2/33) ने शानदार गेंदबाजी की और महाराष्ट्र के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश पुलिस की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. हालांकि, प्रज्ञा बैरे ने 41 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन उनकी टीम पूरे 20 ओवर में 126/8 रन ही बना सकी और चार रन से हार गई. महाराष्ट्र पुलिस के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा, जिसमें योगेश शिंदे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, योगेश पाटिल ने 2 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र पुलिस ने गोवा पुलिस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. उस मुकाबले में योगेश पाटिल ने सुपर ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2-5 से टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 9 रनों का बचाव कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
अगला लक्ष्य - अखिल भारतीय टी-20 टूर्नामेंट
इस शानदार जीत के बाद महाराष्ट्र पुलिस की टीम अब दिल्ली जाएगी, जहां वे 18 फरवरी से शुरू होने वाले अखिल भारतीय टी-20 टूर्नामेंट (अंतर-क्षेत्र) में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में देशभर की पुलिस टीमों के बीच मुकाबला होगा और महाराष्ट्र पुलिस अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए पूरी तैयारी करेगी.
संक्षिप्त स्कोर:
महाराष्ट्र पुलिस – 130/5 (रोहित पोल 57*, योगेश शिंदे 21; रवींद्र वाटे 2/15, हिमांशु तिवारी 2/33)
मध्य प्रदेश पुलिस – 126/8 (प्रज्ञा बैरे 41; योगेश शिंदे 4/12, योगेश पाटिल 2/29)
महाराष्ट्र पुलिस की इस शानदार जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया है, और अब उनकी नजरें दिल्ली में होने वाले बड़े टूर्नामेंट पर टिकी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT