Updated on: 30 December, 2024 12:35 PM IST | mumbai
Rajendra B Aklekar
पश्चिमी रेलवे ने मुंबई की लोकल ट्रेनों में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत सभी महिलाओं की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो बिजली आपूर्ति उपकरणों के रखरखाव का जिम्मा संभालेगी.
महिला टीम को महालक्ष्मी ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन पर 25kV और 110kV उपकरण बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.
मुंबई में पश्चिमी रेलवे ने एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की है, जिसमें सभी महिलाओं की विशेष रखरखाव टीम अब मुंबई उपनगरीय ट्रेनों की बिजली आपूर्ति उपकरणों का रखरखाव कर रही है. पिछले एक महीने से इन महिलाओं को महालक्ष्मी ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन पर 25kV और 110kV उपकरणों के रखरखाव का प्रशिक्षण दिया गया. आज, यह टीम पूरी तरह से तैयार होकर स्वतंत्र रूप से अपनी जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैनात की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नई पहल की अनूठी शुरुआत
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल साबित करती है कि सफलता के लिए लिंग कोई बाधा नहीं है. रेलवे ने महिलाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर समाज की रूढ़ियों को चुनौती दी है. यह टीम न केवल बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक उपकरणों का रखरखाव करेगी, बल्कि इस क्षेत्र में महिलाओं की क्षमताओं का नया उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी.
कर्षण वितरण विभाग की भूमिका
मुंबई उपनगरीय कर्षण वितरण (टीआरडी) विभाग का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि महिलाएं भी रेलवे के तकनीकी और संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में हिस्सा ले सकें. यह टीम एसी ट्रैक्शन सिस्टम की बिजली आपूर्ति प्रतिष्ठानों के दैनिक रखरखाव में सक्रिय भूमिका निभाएगी, जो ट्रेन संचालन की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है.
प्रशिक्षण और तैनाती
महिलाओं की यह टीम पिछले एक महीने से महालक्ष्मी ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन पर प्रशिक्षण ले रही थी. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उपकरणों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करना भी सिखाया गया. अब, यह टीम पूरी तरह से तैयार होकर पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन में अपनी सेवाएं देने के लिए नियुक्त की गई है.
महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
इस पहल पर बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह केवल एक तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी है. पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन ने समाज में परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है. यह पहल बाधाओं को तोड़ने और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आदर्श उदाहरण है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT