आजाद मैदान में प्रदर्शन करते छात्र. (फोटो/अतुल कांबले)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर अब देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
सीबीआई ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. इस बीच जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मुंबई में विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
मृतका जूनियर डॉक्टर आठ अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थी.
अगस्त में चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
जूनियर डॉक्टर के गुप्तांगों में खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए. होंठ, गर्दन, पेट, दाहीने हाथ की उंगली पर नाखून के निशान पाए गए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने और दोषी को मौत की सजा देने की बात कही है.
पूरे देश में इस समय आक्रोश का माहौल है. आरोपी संजय रॉय ने पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी 11 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया और 11.30 पर वहां से निकला. इसके बाद सुबह 03.50 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया और करीब 4.30 बजे वहां से निकला.
ADVERTISEMENT