Updated on: 05 November, 2025 06:53 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस दौरान कुल 3290 लोगों ने ड्रग ओवरडोज़ के कारण अपनी जान गंवाई.
प्रतीकात्मक छवि
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में हर दिन ड्रग ओवरडोज़ के कारण किसी न किसी की मौत होती है. 2019 से 2023 तक के इस आंकड़े के अनुसार, देश में हर हफ्ते 12 लोगों की मौत ड्रग ओवरडोज़ के कारण होती है. इस दौरान कुल 3290 लोगों ने ड्रग ओवरडोज़ के कारण अपनी जान गंवाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एनसीआरबी की इस रिपोर्ट में केवल उन्हीं आंकड़ों को शामिल किया गया है जिनकी मौत और ड्रग ओवरडोज़ का आंकड़ा आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज है. देश में ड्रग ओवरडोज़ के कई मामले दर्ज नहीं होते. ऐसे मामलों में होने वाली मौतों का आंकड़ा एनसीआरबी की इस रिपोर्ट में शामिल नहीं है. यानी, देश में हर दिन ड्रग ओवरडोज़ से होने वाली मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से ज़्यादा होने की संभावना है.
रविवार देर रात राजस्थान के बीकानेर पहुँची जम्मू तवी एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में एक सेना के जवान की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जवान का कोच अटेंडेंट से विवाद हुआ था. जिसके बाद कोच अटेंडेंट ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
ट्रेन में सवार अन्य लोगों ने बताया कि सिपाही का अटेंडेंट से झगड़ा हुआ था और फिर उस पर चाकू से हमला किया गया. चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सैनिक फिरोजपुर कैंट से बीकानेर-जम्मू तवी साबरमती एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. वह गुजरात के साबरमती का रहने वाला था और फिरोजपुर से घर लौट रहा था. ट्रेन में चादर मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद अटेंडेंट जुबैर मेमन ने सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पूरी घटना रविवार रात की है.
ADVERTISEMENT