Updated on: 26 August, 2024 01:02 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा उन लोगों के खिलाफ साजिश करती है जिनसे वह डरते है. यह बदनाम करने की राजनीति है."
X/Pics, Aaditya Thackeray
Aaditya Thackeray News: छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता आदित्य ठाकरे के दौरे के दौरान भाजपा और ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. दोनों गुटों के बीच हुई तीखी नोकझोंक और हाथापाई के बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना उस समय हुई जब आदित्य ठाकरे जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां भाजपा कार्यकर्ता उनके खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए. भाजपा और ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी से शुरू हुआ यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया, जिससे माहौल और भी गरमा गया. इस पूरे प्रकरण के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ प्रदर्शन इसलिए किया गया क्योंकि हमने प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया था. हमने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई और शक्ति कानून की बात की. लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता किसके हाथ में है? पुलिस पर हमले हो रहे हैं, और जब नागरिक न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरते हैं, तो उन्हें राजनीतिक विरोध करार दिया जाता है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा उन लोगों के खिलाफ साजिश करती है जिनसे वह डरते है. यह बदनाम करने की राजनीति है."
युवासेनाप्रमुख शिवसेना नेते आमदार आदित्य ठाकरे ह्यांनी छत्रपती संभाजीनगर येथे प्रसारमाध्यमांच्या प्रतिनीधींशी संवाद साधला.@AUThackeray pic.twitter.com/KVKoenLF3q
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 26, 2024
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके चलते आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदित्य ठाकरे के होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच तीखी नारेबाजी और झड़प हुई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT