Updated on: 02 November, 2024 07:17 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आपको बता दें कि दुबई से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI916 की नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सीट की जेब से कारतूस निकला.
रिप्रेजेंटेटिव इमेज
हम काफी समय से विभिन्न उड़ानों में बम की धमकियों की खबरें सुन रहे हैं. इस बीच एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कुछ ऐसा मिला है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. आपको बता दें कि दुबई से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI916 की नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सीट की जेब से कारतूस निकला. इस तरह कारतूस मिलने के बाद काफी अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एयर इंडिया की फ्लाइट 27 अक्टूबर को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. संदिग्ध कारतूस मिलने के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार दिया गया. कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना को लेकर सामने आ रही खबरों के मुताबिक 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली लैंडिंग के बाद फ्लाइट AI916 की सीट की जेब से एक कारतूस निकल गया. हालांकि, सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया ने तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एयरपोर्ट पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि उस दिन इस सीट पर कौन बैठा था. एयरपोर्ट पर सघन जांच के बावजूद जिंदा कारतूस फ्लाइट के अंदर कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच की जा रही है.
पिछले कुछ समय से कई भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एक आरोपी जगदीश उइके को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पिछले महीने की बात करें तो 300 से ज्यादा फ्लाइट्स पर बमबारी हुई है. ये सभी धमकियां ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए दी गईं. इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की सात-सात और एयर इंडिया की छह उड़ानों पर बमबारी की गई.
जब विभिन्न उड़ानों को इस तरह की धमकियां मिल रही हैं तो भारत सरकार ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `मेटा` और `एक्स` से बम की धमकी वाले संदेशों के बारे में डेटा एयरलाइंस के साथ साझा करने को कहा है और इन गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है. इस गतिविधि में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT