Updated on: 28 May, 2024 11:58 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अंबानी परिवार के सदस्यों को आज कौन नहीं जानता है. अनंत अंबानी की एक पोस्ट हाल ही में वायरल हो रही है. इसमें उनको पहचानने के लिए इंस्टाग्राम पर मुहिम छिड़ गई है.
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के साथ पत्नी नीता अंबानी और बेटा अनंत अंबानी. एएफपी फोटो/रिलायंस
अंबानी परिवार के सदस्यों को आज कौन नहीं जानता है. अनंत अंबानी की एक पोस्ट हाल ही में वायरल हो रही है. इसमें उनको पहचानने के लिए इंस्टाग्राम पर मुहिम छिड़ गई है. दरअसल, अनंत अंबानी को न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपने कुत्ते के साथ घूमते देखा गया. इस दौरान अनंत की फोटो न्यूयॉर्क की बेथनी ज़ेसू ने पोस्ट में पूछा कि क्या आप अनंत अंबानी को जानते हैं. ऐसे में इस पोस्ट ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा और लिखा उन्होंने देखा कि अन्य लोग भी उनसे बात कर रहे थे और उनके साथ फोटोज़ ले रहे थे. ‘क्या आप लोग उन्हें जानते हैं?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या बोले नेटिजन्स
बेथनी ज़ेसू की इस पोस्ट ने नेटिजन्स को आकर्षित किया और इसे काफी ज्यादा व्यूज़ मिल गए. नेटिजन्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस पोस्ट पर की लोग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि आपने 59 बिलियन यूएस डॉलर टच किया है.
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि वह रियल लाइफ रिचि रिच है. दूसरे यूज़र ने लिखा कि उसकी एक घड़ी की कीमत पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा है.
किसी ने लिखा यह वह व्यक्ति है आप जहां रहती हैं वहां का पूरा शहर, आदमी और उनके कपड़ों को खरीद सकता है. प्री-वेडिंग को लेकर एक यूज़र ने लिखा कि यह वह है, जिसमें अपने प्री वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को एक साथ ला दिया. कुत्ते की बेल्ट की कीमत आपके कपड़ों से ज्यादा है.
28 मई से 1 जून तक क्रूज पर होगा प्री वेडिंग इवेंट
खबरों की मानें तो 28 मई से 1 जून तक इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन होने वाला है. इसमें सभी एक्टर्स, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन समते कई सेलेब्स के मौजूद रहने का अनुमान लगाया गया है.
सोमवार को आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, महेंद्र सिंह धोनी और अनिल अंबानी को मुंबई में प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया था. जिस क्रूज पर ये प्री वेडिंग पार्टी होनी है वो इटली से साउथ फ्रांस तक जाएगा और वापस भी आएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT