Updated on: 23 April, 2025 04:05 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी बैठक में शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. तस्वीर/एएफपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी बैठक में शामिल थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भीषण हमले को लेकर देशभर में सदमे और आक्रोश के बीच पीएम मोदी को उनके लौटने के तुरंत बाद अधिकारियों ने जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह वापस आ गए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा उपायों की अगुवाई करने के लिए मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "मैं पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT