Updated on: 13 December, 2024 08:16 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए.
X/Pics, Uddhav Thackeray
मुंबई में आज शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकरे ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और देश के अंदरूनी मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार
ठाकरे ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा, "बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर को जला दिया गया है, फिर भी हम चुप हैं. खुद को `विश्वगुरु` कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जैसे उन्होंने एक फोन कॉल कर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रुकवा दिया था, वैसे ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी ध्यान दें." उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर की स्थिति भी गंभीर है और इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए.
80 साल पुराने हनुमान मंदिर का मामला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकरे ने मुंबई के दादर स्थित 80 साल पुराने हनुमान मंदिर को नोटिस दिए जाने के मामले को भी उठाया. उन्होंने कहा, "यह मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ बताया जा रहा है और इसी आधार पर मंदिर को नोटिस भेजा गया है. यह मंदिर हमाल समुदाय ने बनाया है और इतने वर्षों से पूजा-अर्चना हो रही है. बीजेपी सरकार का इस तरह मंदिर को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है." उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंदिर को किसी भी तरह की क्षति पहुंचती है तो शिवसेना चुप नहीं बैठेगी.
पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांची पत्रकार परिषद | मातोश्री, मुंबई - #LIVE https://t.co/2HdURpSVkI
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) December 13, 2024
संसद सत्र और वन नेशन वन इलेक्शन
ठाकरे ने लोकसभा सत्र में उठाए जा रहे मुद्दों पर भी असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि देश में महत्वपूर्ण विषयों को नजरअंदाज किया जा रहा है और केवल राजनीतिक एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "संसद में वास्तविक समस्याओं की चर्चा छोड़कर दूसरे मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है, जो पूरा देश देख रहा है."
`वन नेशन, वन इलेक्शन` के प्रस्ताव पर बोलते हुए ठाकरे ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा, "बीजेपी का हिंदुत्व केवल चुनाव तक सीमित है. चुनाव खत्म होते ही उनका हिंदुत्व गायब हो जाता है. यह केवल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है." उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह देश के असली मुद्दों को प्राथमिकता दे और जनता को जवाबदेह बने.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT