Updated on: 17 January, 2025 10:19 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
मुंबई के खार इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया. इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसे राज्य की कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया.
नाना पटोले ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने प्रिय डायरेक्टर के साथ मिलकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित खार इलाके के गुरु शरण अपार्टमेंट में बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे जानलेवा हमला किया गया. घटना के समय सैफ अली खान 12वें फ्लोर पर थे. हमलावर ने चाकू से उन पर हमला करने की कोशिश की. यह मामला महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है. इस घटना पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने तीखा हमला बोलते हुए राज्य सरकार की आलोचना की. पटोले ने कहा कि यह घटना राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दर्शाती है. उन्होंने कहा, "अगर मुंबई के बांद्रा और खार जैसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता ने राज्य में बढ़ते अपराधों का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान गुंडागर्दी बढ़ी है और अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है. "बीड में संगठित अपराध और उसका राजनीतिक संरक्षण, परभणी में पुलिस हिरासत में मौत, बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या, और अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी जैसी घटनाएं सरकार की विफलता का प्रमाण हैं," पटोले ने कहा.
उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री होने के बावजूद वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रहे हैं. "मुख्यमंत्री और उनके पसंदीदा डायरेक्टर मिलकर राज्य को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी निष्क्रिय हैं, जबकि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं," पटोले ने आरोप लगाया.
पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री को केवल बयान देने के बजाय सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बावजूद मुख्यमंत्री फिल्मों के प्रचार में व्यस्त हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता, चाहे वह सेलिब्रिटी हों, राजनेता हों या आम नागरिक, कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे इतना निष्क्रिय और कमजोर गृह मंत्री मिला है.
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है. राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच यह मामला सरकार की साख पर एक और धक्का है. कांग्रेस ने इसे सरकार की नीतिगत विफलता बताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT