Updated on: 10 February, 2024 05:35 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले, असीम सरोदे और डॉ. विश्वंभर चौधरी की कार पर हमला हुआ.
अभिनेता और शिवसेना ठाकरे समूह के उपनेता किरण माने ने भी हमले की निंदा की है.
Nikhil Wagle Car Attack: राष्ट्र सेवा दल की ओर से शुक्रवार को पुणे के गुरुजी स्मारक सभागार में निर्भय बनो सभा का आयोजन किया गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह सभा नहीं करने को लेकर चेतावनी दी थी. लेकिन आयोजक बैठक आयोजित करने पर अड़े रहे. कार्यक्रम में जाने से पहले वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले, असीम सरोदे और डॉ. विश्वंभर चौधरी की कार पर हमला हुआ. जिस कार में वह यात्रा कर रहे थे वह हर तरफ से तोड़ी गई. इसके अलावा स्याही को भी फेंका गया. इस हमले के बाद कई कलाकारों ने इसका विरोध किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जेव्हा विचारांनी लढता येत नाहीत तेव्हा झुंडशाही आणि हिंसेचा मार्ग पत्करला जातो! पुर्वापार हेच होत आलं आहे, आपण निर्भय होऊन काल जे केलंत त्याने विचार बळकट झाला आणि झुंडशाही हरली!
— Hemant Dhome | हेमंत ढोमे (@hemantdhome21) February 10, 2024
तुमच्यावरील भ्याड हल्ल्याचा निषेघ आणि पुढच्या सर्व सभांसाठी शुभेच्छा!
काळजी घ्या! @waglenikhil https://t.co/5PrhlDvpF3
फिल्म निर्माता-निर्देशक-अभिनेता हेमंत ढोमे ने इस हमले का विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब विचारों से नहीं लड़ा जा सकता तो भीड़तंत्र और हिंसा का सहारा लिया जाता है. हेमंत ढोमे ने निखिल वागले के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए आगे लिखा, `पहले भी यही हुआ है, कल हमने निडर होकर जो किया उससे हमारी सोच मजबूत हुई है और भीड़तंत्र की हार हुई है.`
मराठी एक्ट्रेस वीना जामकर ने अपने फेसबुक पर हमले की निंदा करते हुए लिखा, `निखिल वागले, चौधरी सर और असीम सरोदे पर हमले के खिलाफ का मैं निषेध करती हूं.`
अभिनेता और शिवसेना ठाकरे समूह के उपनेता किरण माने ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा, `सब याद रखा जायेगा... दिन में मीठी-मीठी बातें करना सामने से
`सब ठीक है` हर जुबान में तुतलाना रात होते ही, हक मांग रहे लोगों पर लाठियां चलाना, गोलियां चलाना... हमीं पे हमला करके, हमीं को हमलावर बताना... सब याद रखा जाएगा, सबकुछ याद रखा जाएगा ! अभिमान आणि खुप प्रेम निखिल वागळे - किरण माने.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT