Updated on: 18 August, 2024 07:16 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके सीधे संपर्क में हैं. जब चंपई सोरेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ निजी काम से दिल्ली आये हैं.
चंपई सोरेन की फाइल फोटो
झारखंड की राजनीति में बड़े भूचाल के संकेत मिल रहे हैं. इधर एमएम से नाराज बताए जा रहे पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. दावा किया जा रहा है कि यहां वह अपने खेमे के 5-6 विधायकों के साथ बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके सीधे संपर्क में हैं. जब चंपई सोरेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ निजी काम से दिल्ली आये हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उनका कहना है कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली आये हैं. दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद चंपई सोरेन ने संभावित दलबदल के सवालों को नजरअंदाज करते हुए कहा, ``मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं.`` सोरेन ने कहा कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती है, जिसके चलते वह दिल्ली आते रहते हैं, वह अपनी बेटी से मिलने आये हैं.
चंपई सोरेन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. खास बात यह है कि वह कोलकाता से दिल्ली आये हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कोलकाता में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की. सूत्रों ने यह भी बताया है कि चंपई सोरेन सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की झारखंड कमान भी संभाल रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन के साथ कोलकाता से दिल्ली आने वालों में झामुमो के चार अन्य नेता भी शामिल हैं. राजनीतिक अटकलें हैं कि चंपई सोरेन के 5-6 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एक तरफ चर्चा है कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन दूसरी तरफ सोरेन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, `मैं इस तरह की अटकलों और रिपोर्टों के बारे में कुछ नहीं जानता, मैं जहां हूं वहीं हूं.`
गौर करने वाली बात यह भी है कि चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट से जेएमएम नेता की पहचान हटा दी है. सूत्रों के मुताबिक ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के कारण चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए थे, लेकिन जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी वापस ले ली. माना जा रहा है कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री के इस्तीफे से नाराज हैं, जिसके चलते वह फिलहाल हेमंत सोरेन के खिलाफ बगावत कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT