Updated on: 20 November, 2024 04:30 PM IST | Mumbai
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर संवैधानिक उल्लंघन और मतदाताओं को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाए.
पटोले ने मीडिया से निष्पक्ष रिपोर्टिंग की अपील करते हुए कहा कि यदि ऐसी साजिशें नहीं रुकीं तो वह कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया है. पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को विरार के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़ा गया. तावड़े का वह क्षेत्र न होते हुए भी वहां उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए पटोले ने कहा कि प्रचार खत्म होने के बाद बाहर के नेताओं का चुनावी क्षेत्र में रहना नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने इसे भाजपा की वोटरों को प्रभावित करने की साजिश करार दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पटोले ने वर्धा जिले के आर्वी विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार वानखेड़े के गोदाम से शराब की बोतलें बरामद होने की घटना पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में शराब का इतना बड़ा जखीरा कैसे पहुंचा. उन्होंने भाजपा पर मतदाताओं को पैसे और शराब देकर वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
पटोले ने कहा कि भाजपा द्वारा "वोट जिहाद" का प्रचार महज एक राजनीतिक चाल है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि एक समुदाय किसी पार्टी को वोट देने की अपील करता है तो क्या उसे भी `जिहाद` कहा जाएगा? उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान जनता का अधिकार है और किसी भी प्रकार की इस तरह की बयानबाजी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करती है.
माझे मत स्वाभिमानी महाराष्ट्र घडविण्यासाठी
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) November 20, 2024
माझे मत महाराष्ट्र धर्म जपण्यासाठी
माझे मत संविधान वाचविण्यासाठी
माझे मत लोकशाही बळकट करण्यासाठी
माझ्या साकोली विधानसभा मतदारसंघात आज कुटुंबीयांसमवेत मतदानाचा हक्क बजावला आणि माझे कर्तव्य पार पाडले. महाराष्ट्रातील प्रत्येक मतदाराने… pic.twitter.com/BjcwczBa46
बिटकॉइन मामले में भाजपा द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पटोले ने इसे साजिश बताया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मीडिया के माध्यम से झूठे आरोप लगाकर उन्हें और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया गया. पटोले ने मीडिया से निष्पक्ष रिपोर्टिंग की अपील करते हुए कहा कि यदि ऐसी साजिशें नहीं रुकीं तो वह कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र की जनता स्वाभिमानी और जागरूक है और अपने राज्य के हित में सही सरकार चुनेगी. पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनना तय है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT