Updated on: 05 March, 2025 09:25 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमी पर तंज कसा.
योगी आदित्यनाथ और अबू आज़मी
महाराष्ट्र में अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब के मुद्दे पर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी राजनीति गरमा गई है. यूपी विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए आजमी पर तंज कसा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ``समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मानती है. औरंगजेब के पिता शाहजहाँ ने अपनी जीवनी में लिखा था कि भगवान न करे कि ऐसा दुखी व्यक्ति पैदा हो. उसने अपने पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया. उस दुष्ट (आजमी) को पार्टी से बाहर निकालो. एक बार उसे यूपी भेजो, हम उसका इलाज कराएंगे. क्या उन्हें भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा कि वह ``समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहते हैं कि अगर आपको भारत की विरासत पर गर्व नहीं है तो कम से कम आपको राम मनोहर लोहिया की बात तो सुननी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि भारत की एकता के तीन स्तंभ हैं- भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण. मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. राम मनोहर लोहिया कट्टर समाजवादी थे. आज समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों से बहुत दूर हो गयी है. आज भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य बन गया है.”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मानती थी. औरंगजेब के पिता शाहजहाँ ने अपनी जीवनी में लिखा है कि भगवान न करे कि ऐसा दुखी व्यक्ति पैदा हो. उसने अपने पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया. अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की. अबू आजमी ने मीडिया से कहा कि औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था. उनके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. औरंगजेब के समय में यह धर्म की नहीं, राजनीति की लड़ाई थी, हिंदू-मुसलमानों की लड़ाई नहीं थी.
मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने दावा किया, "हमारा जीडीपी (विश्व जीडीपी का) 24 प्रतिशत था और भारत को (उनके शासनकाल में) सोने की चिड़िया कहा जाता था." रिपोर्ट के मुताबिक औरंगजेब और मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई के बारे में पूछे जाने पर अबू आजमी ने इसे राजनीतिक लड़ाई बताया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT