Updated on: 07 October, 2024 05:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या संप्रदाय के महापुरुषों पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योगी आदित्यनाथ
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या संप्रदाय के महापुरुषों पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने आखिरकार विवादित बयान दे दिया है. उसके बाद मंदिर के बाहर भीड़ ने जमकर हंगामा किया. अब इस पर विचार करते हुए और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर धर्म और संप्रदाय की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए.
महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आस्था से खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवताओं, सम्प्रदायों आदि की आस्था के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करेगा तो उसे कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दी जायेगी.
ऐसे में लोगों को सभी मान्यताओं, धर्मों और संप्रदायों के प्रति एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़फोड़ और आगजनी स्वीकार्य नहीं है. जो कोई भी ऐसा करने का साहस करेगा उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि हर जिले और हर थाने को यह सुनिश्चित करना है कि शारदीय नवरात्रि विजयादशमी का त्योहार हर्ष, शांति और सद्भाव के माहौल में मनाया जाए. पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें. कानून के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटें.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त और पीआरवी 112 की गश्त तेज की जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों के प्रति हर नागरिक में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसे थोपा नहीं जा सकता. इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर कोई आस्था से खिलवाड़ करेगा तो उसे कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार्य नहीं है, अगर किसी ने दुस्साहस किया तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. कानून के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटें. उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित की जाये तथा सभी विभाग मिलकर कार्य करें. सीएम ने पुलिस को पैदल गश्त और पीआरवी 112 को भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त तेज करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शारदीय नवरात्रि एवं विजयादशमी का त्योहार पूर्ण हर्षोल्लास, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो. इसे हर जिले, हर थाने में सुनिश्चित करना होगा. पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें. कानून के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटें. मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त और पीआरवी 112 की गश्त तेज की जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT