Updated on: 05 November, 2024 01:17 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, मराठी कॉमेडी के लोकप्रिय अभिनेता भाऊ कदम ने अजित पवार गुट की एनसीपी के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है.
X/Pics, Ajit Pawar
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव की तारीखें करीब आने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है. राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे हैं और जनता का समर्थन हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के लोकप्रिय कॉमेडियन भाऊ कदम ने अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है. भाऊ कदम, जो अपनी हास्य अदाओं और जनता के बीच खास पहचान के लिए मशहूर हैं, अब चुनाव प्रचार के मंच पर नजर आएंगे और एनसीपी को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भाऊ कदम से पहले, प्रसिद्ध मराठी अभिनेता सयाजी शिंदे भी एनसीपी के प्रचार अभियान में शामिल हो चुके हैं. अब भाऊ कदम की एंट्री से पार्टी को जनसमर्थन बढ़ाने में एक नया आयाम मिलेगा. अजित पवार गुट ने पूरे राज्य में भाऊ कदम की प्रचार रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों के मतदाताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाया जा सके. भाऊ कदम की लोकप्रियता और उनके अभिनय कौशल को देखते हुए एनसीपी को उम्मीद है कि वे लोगों से एक विशेष भावनात्मक जुड़ाव बना सकेंगे, जो चुनाव के परिणामों में अहम भूमिका निभा सकता है.
अजित पवार ने सोशल मीडिया पर भाऊ कदम की पार्टी से जुड़ने की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "आज प्रसिद्ध मराठी अभिनेता भाऊ कदम ने मुझसे शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर सुनील तटकरे, सिद्धार्थ कांबले और अन्य सहयोगी भी मौजूद थे." इस मुलाकात की तस्वीरें और जानकारी साझा करते हुए अजित पवार ने भाऊ कदम के प्रति आभार प्रकट किया और उनके साथ मिलकर चुनावी रैलियों में जनता से जुड़ने की बात कही.
आज प्रसिद्ध मराठी अभिनेते श्री. भाऊ कदम यांनी माझी सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी खा. श्री. सुनील तटकरे, श्री. सिध्दार्थ कांबळे आणि त्यांचे इतर सहकारी उपस्थित होते. pic.twitter.com/EwtruWtldd
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 5, 2024
इस घोषणा के बाद, एनसीपी समर्थकों और मराठी फिल्म एवं थिएटर जगत में उत्साह देखा जा रहा है. भाऊ कदम की रैलियों को लेकर समर्थक भी उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी मौजूदगी से पार्टी को अधिक समर्थन मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT