Updated on: 03 July, 2025 10:15 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने संगठनात्मक मजबूती के तहत अब तक राज्यभर में 83 तालुका अध्यक्षों की नियुक्ति की है.
Harshwardhan Sapkal Pic
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राज्य में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से तालुका स्तर पर कार्य कर रहे कर्मठ कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपनी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में अब तक 83 तालुका अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है. यह नियुक्तियां खुद प्रदेशाध्यक्ष द्वारा लिए गए साक्षात्कारों के माध्यम से की गई हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में पारदर्शिता और विश्वास का माहौल बना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन व प्रशासन) गणेश पाटील ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शक और कार्यकुशलता पर आधारित है. इस चयन प्रक्रिया में उन कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जा रही है जो जमीनी स्तर पर लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं.
अब तक जिन जिलों में नियुक्तियां की गई हैं, उनमें अकोला से 8, बुलढाणा से 19, चंद्रपुर से 2, जळगांव से 8, सिंधुदुर्ग से 1, उल्हासनगर से 1, रत्नागिरी से 6, ठाणे शहर से 3, ठाणे ग्रामीण से 5, अहिल्यानगर से 3, सांगली से 2, पुणे से 2, सोलापुर से 1, अमरावती से 2, धाराशिव से 1, जालना से 7, हिंगोली से 2, छत्रपती संभाजीनगर से 6, बीड से 3 और यवतमाल से 1 तालुका अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
इस नियुक्ति प्रक्रिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्किंग कमिटी के सदस्य बाळासाहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, सतेज उर्फ बंटी पाटील, नसीम खान, सांसद चंद्रकांत हंडोरे, प्रणिती शिंदे, बी. एम. संदीप, कुणाल चौधरी और गणेश पाटील शामिल हैं. उन्होंने चयन समिति में रहकर साक्षात्कारों के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया.
इस निर्णय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे संगठन में नया जोश और ऊर्जा आई है. शेष तालुकाओं की नियुक्तियां भी जल्द की जाएंगी, ऐसा संकेत प्रदेश नेतृत्व की ओर से दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT