Updated on: 20 September, 2024 10:37 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कुलाबा स्थित घर के सामने भी जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को निलंबित करने की मांग उठाई.
X/Pics
Congress Holds Protest: कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा और शिवसेना नेताओं के खिलाफ महाराष्ट्र भर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सत्ताधारी दलों से धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मुंबई में प्रभारी रमेश चेन्निथला, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विजय वडेटवार, सतेज पाटिल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विरोध में हिस्सा लिया. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कुलाबा स्थित घर के सामने भी जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को निलंबित करने की मांग उठाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
?भाईंदर
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) September 19, 2024
लोकसभेचे विरोधी पक्षनेते श्री. राहुलजी गांधी यांना धमक्या देणाऱ्या भाजपच्या तालिबानी वृत्तीविरोधात आज महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटीतर्फे महाराष्ट्र प्रभारी श्री. रमेश चेन्नीथलाजी यांच्या नेतृत्वात भाईंदर येथे आंदोलनात सहभागी झालो.
याप्रसंगी विधिमंडळ काँग्रेस… pic.twitter.com/tc8yvds670
पुणे में शहर अध्यक्ष अरविंद शिंदे, विधायक रवींद्र धांगेकर और अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. नासिक में जिला अध्यक्ष शिरीष कोटवाल के नेतृत्व में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, भाजपा नेता अनिल बोंडे और अन्य नेताओं के पुतले जलाकर विरोध जताया गया. जलगांव में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाम तायडे ने आकाशवाणी चौक पर सड़क रोको आंदोलन किया. इस प्रदर्शन में शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं तरविंदर मारवा, रवनीत बिट्टू, अनिल बोंडे और संजय गायकवाड की गिरफ्तारी की मांग की.
My question is to the Prime Minister and the Union Home Minister - after these calls of violence against the Leader of Opposition Shri @RahulGandhi ji, what action did they take? What action did the Chief Minister and the Home Minister of Maharashtra take? #IStandWithRahulGandhi pic.twitter.com/Tg2WtPNGIF
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) September 19, 2024
छत्रपति संभाजीनगर में भी कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. नागपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार, विधायक विकास ठाकरे और विधायक अभिजीत वंजारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
Under leadership of Hon @VarshaEGaikwad Ji MP Pres@INCMumbai protested against MLA Sanjay Gaikwad BJP MP Anil Bonde for ruthless statement given against LOP Hon @RahulGandhi Ji
— Dr.Ajanta Yadav ( डॉ. अजंता यादव ) (@DrAjantaaYadav) September 19, 2024
Protested at Speaker Rahul Narvekars residence large nos of Congress Karyakartas pic.twitter.com/8NpbJLvNwV
कोल्हापुर में भी कांग्रेस ने सत्ताधारी दलों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए धमकी देने वालों की कड़ी निंदा की. कांग्रेस ने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर यह संदेश दिया कि धमकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा और सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT