Updated on: 18 March, 2025 12:17 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री लगातार भड़काऊ बयान देकर समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं.
X/Pics, Harshvardhan Sapkal
नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहा विवाद हिंसक हो गया है. सोमवार शाम महल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई, जो देखते ही देखते बेकाबू हो गई. हिंसा के दौरान जमकर पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ हुई. उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. X पर एक पोस्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा, "नागपुर में इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. गृह विभाग की विफलता के कारण ही शहर में इतना तनाव, पत्थरबाजी और आगजनी हो रही है. नागपुर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का शहर है, इसके बावजूद यहां इतनी बड़ी हिंसा सरकार की विफलता को दर्शाती है."
हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री लगातार भड़काऊ बयान देकर समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या और अधूरी कर्ज़माफी जैसे असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश है.
नागपुर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण रहा है. यहां रामनवमी पर हिंदू-मुस्लिम मिलकर रथ खींचते हैं और ताजुद्दीन बाबा की दरगाह पर हिंदू बड़ी संख्या में दर्शन के लिए जाते हैं. हर्षवर्धन सपकाल ने नागपुरवासियों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और शहर की शांति बनाए रखें.
नागपूर शहरात आज रात्री घडलेला दगडफेकीची धटना अनावश्यक व अत्यंत दुर्देवी आहे. नागपूरकरांनी शांतता राखावी अफवांवर विश्वास ठेवू नये अशी विनंती मी सर्व नागपूरवासियांना करतो.
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) March 17, 2025
नागपूर शहरात सर्व धर्मीय लोक अत्यंत गुण्यागोविंदाने व आनंदाने रहात आहेत. नागपूर हे मुख्यमंत्री देवेंद्र… pic.twitter.com/JNRfI4pJ3U
पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नागपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT