Updated on: 14 March, 2025 01:01 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
होली की सुबह हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
X/Pics
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हो गया है. देब मुखर्जी, निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के चाचा थे. उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में आज सुबह 7:30 बजे होली के दिन मुंबई में अंतिम सांस ली. यह जानकारी अयान मुखर्जी से जुड़े सूत्रों ने मीडिया के साथ साझा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देब मुखर्जी के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज शाम 4 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस अवसर पर बॉलीवुड की तमाम नामचीन हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है, जो इस वरिष्ठ कलाकार को अंतिम विदाई देंगे.
देब मुखर्जी हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग के उन अभिनेताओं में से एक थे, जिन्होंने फिल्मों में अपनी प्रभावशाली अभिनय क्षमता से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान कई चर्चित फिल्मों में काम किया. `आंसू बन गए फूल`, `अभिनेत्री`, `दो आंखें`, `बातों बातों में`, `कमीने` और `गुदगुदी` जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान स्थापित की. उनका अभिनय सहज, सरल और जीवंत था, जो दर्शकों के दिलों तक आसानी से पहुंच जाता था.
देब मुखर्जी का परिवार हमेशा से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास रहा है. उनकी अगली पीढ़ी भी सिनेमा जगत में सक्रिय है. उनके बेटे अयान मुखर्जी वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे सफल युवा निर्देशकों में से एक हैं. अयान ने `वेक अप सिड`, `ये जवानी है दीवानी` और `ब्रह्मास्त्र` जैसी फिल्मों का निर्देशन कर सिनेमा में नए आयाम जोड़े हैं. देब मुखर्जी की भतीजी काजोल बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं.
इस वरिष्ठ अभिनेता के निधन से न केवल उनका परिवार बल्कि बॉलीवुड के तमाम कलाकार और प्रशंसक भी गहरे सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर देब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. हर कोई उन्हें सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए याद कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT