शहर के अलग-अलग इलाकों में होली मनाने के विशेष आयोजन किए गए हैं, (Ashish Raje / Pics)
जिनमें मुंबईकर के साथ-साथ पर्यटक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
जुहू बीच से लेकर बांद्रा और मलाड से लेकर दादर तक, मुंबईकर होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं.
मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि शहरवासी सुरक्षित तरीके से त्योहार का आनंद उठा सकें.
मुंबई में भी कई जगह बॉलीवुड थीम पर होली पार्टियों का आयोजन हुआ है, जिसमें युवाओं के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी शामिल हुए.
होली के गीतों पर लोग जमकर नाच रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई की होली की सेल्फी और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
शहर के प्रसिद्ध इलाकों जैसे कि गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, और वरली सी-फेस जैसे स्थलों पर भी लोग रंगों के उत्साह में डूबे दिखाई दिए.
मुंबई की होली न केवल रंगों और पानी के गुब्बारों तक सीमित रहती है, बल्कि यहाँ होली मिलन समारोह भी विशेष होते हैं.
इस साल बई की होली इसलिए भी खास रही क्योंकि कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब मुंबईकरों ने खुले दिल से, बिना किसी चिंता के त्योहार का पूरा आनंद लिया.
कुल मिलाकर, मुंबई में होली की मस्ती चरम पर है और हर कोई इस त्योहार को यादगार बनाने में जुटा हुआ है.
ADVERTISEMENT