Updated on: 16 September, 2024 03:16 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
सुषमा अंधारे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा है.
X/Pics, Sushma Andhare
शिंदे गुट (शिवसेना) के विधायक संजय गायकवाड़ ने एक उकसाने वाला बयान दिया. उन्होंने घोषणा की कि जो भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटेगा, उसे वे 11 लाख रुपये इनाम में देंगे. यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा आरक्षण प्रणाली पर की गई टिप्पणियों के बाद आई है. इस उग्र और विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और विपक्ष ने इसे आक्रामक और असंवेदनशील करार दिया है. शिवसेना (UBT) की नेता सुषमा अंधारे ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अंधारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गायकवाड़ की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और इसे एक मूर्खतापूर्ण प्रयास बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी की जीभ काटने पर इनाम की घोषणा उसी तरह है जैसे बकरी ऊँट को चुप कराने की कोशिश कर रही हो.” इस तंज भरे बयान से अंधारे ने गायकवाड़ के बयान की गंभीरता और उसके असंवेदनशील स्वभाव को इंगित किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुषमा अंधारे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, `वे गायकवाड़ के बयान को नजरअंदाज करें, ठीक उसी तरह जैसे वे अन्य सत्ताधारी विधायकों, जैसे कि राणे, राणा और अन्य विवादित बयान देने वाले नेताओं को नजरअंदाज करते हैं. अंधारे ने कहा, “अगर हमने गायकवाड़ के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.” उनका यह इशारा राज्य में सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा बार-बार विवादित बयान देने और उन पर कोई ठोस कार्रवाई न होने की ओर था.
आ.संजय गायकवाडने काँग्रेस नेते सन्मा. @RahulGandhi यांची जीभ छाटण्यासाठी अकरा लाखाचे बक्षीस जाहीर करणे म्हणजे शेळीने उंटाचा मुका घेण्याचा प्रयत्न करण्यासारखे आहे. @Dev_Fadnavisजी नेहमीप्रमाणे तुम्ही गायकवाडवर गुन्हा दाखलच करू नका. अन्यथा आपल्या लौकिकाला बट्टा लागेल@ShivSenaUBT_
— SushmaTai Andhare (@andharesushama) September 16, 2024
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति में अभद्र और हिंसक भाषा के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष इसे सरकार की विफलता मान रहा है, जो इस तरह की भड़काऊ टिप्पणियों पर कोई सख्त कदम नहीं उठाती.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT