Updated on: 07 May, 2025 08:55 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
डिप्टी सीएम अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी है.
X/Pics, Ajit Pawar
डिप्टी सीएम अजित पवार ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर भारतीय सेना और इसमें शामिल सभी सैनिकों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की क्षमता पर देश को पूरा विश्वास है और पूरा देश एकजुटता के साथ अपने जवानों के पीछे खड़ा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Jai Hind! https://t.co/VJln9TcosE
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) May 6, 2025
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों ने ली थी. अजित पवार ने कहा कि `ऑपरेशन सिंदूर` इस बर्बर हमले का सटीक और नियोजित जवाब था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह संदेश भारत ने स्पष्ट रूप से दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं होता, ऐसे सख्त और निर्णायक ऑपरेशन जारी रहेंगे.
अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की राजनीतिक इच्छाशक्ति की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं से बाहर जाकर सैन्य कार्रवाई करने के लिए साहसी नेतृत्व की आवश्यकता होती है और प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा सेना को पूरा सहयोग और स्वतंत्रता दी है.
उन्होंने कहा कि सेना की ताकत, राजनीतिक दृढ़ता और देशवासियों की एकता के बल पर ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सफलताएं संभव हो पाई हैं. साथ ही, उन्होंने विश्वास जताया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी यह निर्णायक लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT