Updated on: 03 July, 2025 09:34 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने वांछित सौरभ आहूजा को गिरफ्तार करने वहां छापेमारी की थी.
प्रतीकात्मक छवि
जयपुर के पांच सितारा होटल फेयरमाउंट में शादी के गीत गाए गए, दूल्हे ने खूब डांस किया और मंडप भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. दूल्हा-दुल्हन ने एंट्री की और दोनों ने मंडप में सात फेरे लिए. जैसे ही पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया, कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा मंडप से भाग गया और दुल्हन देखती रह गई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने वांछित सौरभ आहूजा को गिरफ्तार करने के लिए वहां छापेमारी की थी. दरअसल, ईडी को पता चला था कि आरोपी सौरभ गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है, उसे गिरफ्तार करने के लिए ईडी ने उसी दिन छापेमारी करने की योजना बनाई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ईडी शादी समारोह के बाद सौरभ आहूजा को गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सौरभ को इसकी भनक लग गई. ऐसे में वह बीच रास्ते में ही मंडप से भाग गया. दूल्हे सौरभ के शादी समारोह से पहले भाग जाने के बाद उसकी दुल्हन और अन्य मेहमान हैरान रह गए. लेकिन इस बात की जानकारी सबको तब हुई जब ईडी ने इसी मामले में आरोपी प्रणवेंद्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जो शादी में मौजूद थे. इसके बाद ईडी अधिकारियों ने दुल्हन से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इतना ही नहीं ईडी ने दूल्हे और दुल्हन दोनों के परिवारों से भी जानकारी जुटाई.
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजों में से एक करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन के मामले में रायपुर प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम जयपुर पहुंची थी. जहां उन्होंने आरोपी सौरभ आहूजा को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की, लेकिन वांछित आरोपी ईडी अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला.दरअसल, आरोपी सौरभ आहूजा के परिवार ने जो भोपाल का रहने वाला है, उसने रायपुर, दुबई से मुख्य आरोपी की शादी की पार्टी के लिए फ्लाइट टिकट बुक करने में भूमिका निभाई थी.
इसके बाद रायपुर ईडी की टीम सौरभ आहूजा के पीछे लग गई. लेकिन जब ईडी को जानकारी मिली कि सौरभ अपनी शादी के लिए जयपुर पहुंच गया है, तो ईडी के अधिकारियों ने उसका भी पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद ईडी के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उस होटल में पहुंचे, जहां आहूजा परिवार ठहरा हुआ था. लेकिन फिर भी सौरभ ईडी अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला. हालांकि ईडी ने 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्लाइट से रायपुर ले गई. सौरभ की शादी जयपुर के पांच सितारा होटल फेयरमाउंट में होनी थी, जहां ईडी ने आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वांछित आरोपी ईडी अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT