Updated on: 30 March, 2025 08:05 PM IST | Mumbai
Eid Mubarak: लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, मुंबई, भोपाल और कोलकाता सहित देश के कई शहरों में लोगों ने चांद का दीदार किया.
लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य प्रमुख शहरों में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके.
रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन आखिरकार ईद का चांद नजर आ ही गया. रविवार की शाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और कई अन्य मुस्लिम देशों में चांद के दीदार की पुष्टि हो गई है, जिसके साथ ही यह तय हो गया कि ईद-उल-फितर सोमवार, 31 मार्च को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. इस खबर के साथ ही देशभर के मुसलमानों में उत्साह की लहर दौड़ गई और बाजारों में देर रात तक चहल-पहल देखी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत के लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, मुंबई, भोपाल और कोलकाता सहित देश के कई शहरों में लोगों ने चांद का दीदार किया गया. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और असम के कई इलाकों से चांद दिखने की खबरें सामने आईं है. शिया समुदाय के प्रमुख धार्मिक नेताओं ने भी इसकी पुष्टि करते हुए ऐलान किया कि सोमवार को ईद मनाई जाएगी.
चांद नजर आने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी है. बाजारों में रौनक लौट आई और मिठाइयों, सेवइयों, कपड़ों, इत्र और सजावटी सामान की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बच्चों में तो खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दुकानदारों के चेहरों पर भी ईद पर रौनक नजर आ रह रही है, जो कई दिनों से इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे.
इस बीच प्रशासन ने भी त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मस्जिदों, ईदगाहों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य प्रमुख शहरों में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके.
ईद सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह आपसी मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत की मिसाल है. लोग ईद के दिन एक-दूसरे से गले मिलते हैं, मिठाइयाँ बाँटते हैं और गरीबों की मदद कर इंसानियत का पैगाम देते हैं. अब सबकी निगाहें ईद की नमाज़ पर टिकी हैं, जिसके बाद ईद का जश्न पूरे जोश के साथ शुरू हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT