Updated on: 06 January, 2025 01:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
गुजरात में HMPV वायरस का पहला मामला सामने आया है. अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव पाया गया, जो निजी अस्पताल में इलाजरत है.
X/Pics
गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला दर्ज किया गया है. अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है और फिलहाल निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, कर्नाटक में भी 3 और 8 महीने के दो बच्चों में एचएमपीवी के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामलों का पता चला है. ये दोनों बच्चे अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आए थे, जहां जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भी इस बात की पुष्टि की है. आईसीएमआर ने बताया कि देशभर में श्वसन रोगों की निगरानी के लिए चलाए जा रहे प्रयासों के तहत इन मामलों की पहचान की गई है.
क्या है एचएमपीवी और इसके लक्षण?
एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक श्वसन संबंधी वायरस है, जो कोविड-19 और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ता है. विशेषज्ञों का कहना है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों में इस वायरस के कारण सांस लेने में दिक्कत, बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण तेजी से बढ़ सकते हैं.
कर्नाटक और गुजरात में सतर्कता बढ़ी
गुजरात और कर्नाटक दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने सतर्कता बढ़ा दी है. बच्चों में इस वायरस की जांच और इससे जुड़े लक्षणों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि इस वायरस से जुड़े किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत साझा करें.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में श्वसन रोगों के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना जरूरी है.
The Indian Council of Medical Research (ICMR) has detected two cases of Human Metapneumovirus (HMPV) in Karnataka. Both cases were identified through routine surveillance for multiple respiratory viral pathogens, as part of ICMR`s ongoing efforts to monitor respiratory illnesses… pic.twitter.com/PtKYmgztKb
— ANI (@ANI) January 6, 2025
क्या कहता है एएनआई का ट्वीट?
एएनआई ने अपने ट्वीट में कहा, "इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों की पुष्टि की है. यह मामले श्वसन रोगों की नियमित निगरानी के तहत सामने आए हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT