ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मिलेगा `भारत रत्न`, जयंत सिंह, अखिलेश, सोनिया और कुमार विश्वास ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मिलेगा `भारत रत्न`, जयंत सिंह, अखिलेश, सोनिया और कुमार विश्वास ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

Updated on: 09 February, 2024 05:10 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए तीन नामों की घोषणा की है. इसमें कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के लिए कहा था. इसके बाद अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम भी भारत रत्न के लिए दिया है. इस घोषणा के बाद कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या बोले भारत के दिग्गज नेता..

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (फोटो/@JyotiDevSpeaks)

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (फोटो/@JyotiDevSpeaks)

केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए तीन नामों की घोषणा की है. इसमें कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के लिए कहा था. इसके बाद अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम भी भारत रत्न के लिए दिया है. इस घोषणा के बाद कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या बोले भारत के दिग्गज नेता. (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh will get Bharat Ratna)

चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत ने जताई खुशी


भारत रत्न (Bharat Ratna) के लिए चौधरी चरण सिंह (Prime Minister Chaudhary Charan Singh) के नाम की घोषणा के बाद उनके पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के बेटे जयंत सिंह ने खुशी जताई है. सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, "दिल जीत लिया."



सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कही ये बात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, कहा कि, "बहुत बधाई, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने भी की थी. जिन लोगों को भी यह सम्मान मिला है, उन्हें बधाई. जहां तक आरएलडी के बीजेपी के साथ गठबंधन की बात है तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है. यह बातें मीडिया में ही हैं और वहीं से पता लग रही हैं."

कवि डॉ कुमार विश्वास ने किया धन्यवाद

एक्स पर कवि डॉ कुमार विश्वास (Kavi Kumar Vishvas) ने लिखा,"स्वर्गीय चौधरी साहब पूरे देश के किसानों के लिए तो आदर के पात्र थे ही लेकिन हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए तो घर-घर के पितामह समान हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी आपके इस निर्णय के प्रति गंगा-जमना के बीच के हम सब का सादर आभार."

सोनिया गांधी ने किया फैसले का स्वागत

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर कहा, मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.

 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK