Updated on: 09 February, 2024 05:10 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए तीन नामों की घोषणा की है. इसमें कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के लिए कहा था. इसके बाद अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम भी भारत रत्न के लिए दिया है. इस घोषणा के बाद कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या बोले भारत के दिग्गज नेता..
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (फोटो/@JyotiDevSpeaks)
केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए तीन नामों की घोषणा की है. इसमें कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के लिए कहा था. इसके बाद अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम भी भारत रत्न के लिए दिया है. इस घोषणा के बाद कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या बोले भारत के दिग्गज नेता. (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh will get Bharat Ratna)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत ने जताई खुशी
भारत रत्न (Bharat Ratna) के लिए चौधरी चरण सिंह (Prime Minister Chaudhary Charan Singh) के नाम की घोषणा के बाद उनके पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के बेटे जयंत सिंह ने खुशी जताई है. सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, "दिल जीत लिया."
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कही ये बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, कहा कि, "बहुत बधाई, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने भी की थी. जिन लोगों को भी यह सम्मान मिला है, उन्हें बधाई. जहां तक आरएलडी के बीजेपी के साथ गठबंधन की बात है तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है. यह बातें मीडिया में ही हैं और वहीं से पता लग रही हैं."
जयंत चौधरी से जुड़े सवाल पर अखिलेश बोले- “इधर बात नहीं हुई है, जो बातें हो रही हैं, वो सब अख़बारों में छप रही हैं” pic.twitter.com/BQNld6kUMF
— Akshay Pratap Singh (@AkshayPratap94) February 9, 2024
कवि डॉ कुमार विश्वास ने किया धन्यवाद
एक्स पर कवि डॉ कुमार विश्वास (Kavi Kumar Vishvas) ने लिखा,"स्वर्गीय चौधरी साहब पूरे देश के किसानों के लिए तो आदर के पात्र थे ही लेकिन हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए तो घर-घर के पितामह समान हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी आपके इस निर्णय के प्रति गंगा-जमना के बीच के हम सब का सादर आभार."
स्वर्गीय चौधरी साहब पूरे देश के किसानों के लिए तो आदर के पात्र थे ही किंतु हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए तो घर-घर के पितामह समान हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी @narendramodi आपके इस निर्णय के प्रति गंगा-जमना के बीच के हम सब का सादर आभार ??? https://t.co/HuBrYcGgJw
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 9, 2024
सोनिया गांधी ने किया फैसले का स्वागत
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर कहा, मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT