ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > Nagpur Factory Blast: `मृतकों के परिजनों को 25 लाख की सहायता दें...` कांग्रेस नेता नाना गावंडे ने की मांग

Nagpur Factory Blast: `मृतकों के परिजनों को 25 लाख की सहायता दें...` कांग्रेस नेता नाना गावंडे ने की मांग

Updated on: 14 June, 2024 04:52 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे हुई. विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे.

X/Pics

X/Pics

Nana Gawande News: नागपुर-अमरावती रोड स्थित धामनालिंगा इलाके की चामुंडी एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए विस्फोट में 6 निर्दोष मजदूरों की जान चली गई, जो अत्यंत दुखद घटना है. इस विस्फोट की गहन जांच की जाए और मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 25 लाख रुपये की सहायता और घायलों के इलाज का सारा खर्च उठाकर 10 लाख रुपये की सहायता दी जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) नाना गावंडे ने की है.

चामुंडी कंपनी में विस्फोट के संबंध में बात करते हुए नाना गावंडे ने कहा कि इस विस्फोट में मरने वाले 6 लोगों में से 5 महिलाएं थीं. घायलों में 3 लोग गंभीर अवस्था में हैं, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं. कंपनी में बड़े विस्फोट के बाद भी वहां अग्निशमन दल और एम्बुलेंस पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया. कंपनी में कोई भी बड़ा अधिकारी उपस्थित नहीं था. दारुगोला बनाने वाली इस कंपनी में मजदूरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी उपाय नहीं किए गए थे. क्या इन मजदूरों को उचित प्रशिक्षण दिया गया था, यह सवाल उठ रहा है. राज्य सरकार को इसमें गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो इसकी सावधानी बरतनी चाहिए. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है, जो अत्यंत अपर्याप्त है और इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जाना चाहिए.


नाना गावंडे ने कहा, "महायुती सरकार के समय में जीवन सस्ता हो गया है. इस सरकार को किसी की भी चिंता नहीं है और यह सरकार किसी भी मामले को गंभीरता से नहीं लेती. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नागपुर गृह जिला है. अगर उन्हें वास्तव में नागपुरवासियों की चिंता है, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर इस दुर्घटना के पीड़ितों को तात्कालिक सहायता दिलानी चाहिए."


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK