Updated on: 21 January, 2025 10:12 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पालकमंत्री पद को लेकर सरकार की "लाडली बहन" के साथ अन्याय हुआ है.
X/Pics, Jayant Patil
महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस राज्य में मंत्री ही सड़क पर उतरकर आगजनी करवाते हैं, वहां की कानून-व्यवस्था पर कुछ भी कहना बेकार है. पालकमंत्री पद को लेकर राज्य में जो आगजनी और हिंसा हुई, उसने सरकार की अक्षमता को उजागर कर दिया है. पाटील ने कहा कि राज्य में कानून का राज खत्म हो चुका है और शासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जयंत पाटील ने कहा कि हाल ही में विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सामान्य चर्चा हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही महाविकास आघाड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी.
पालकमंत्री पद पर अन्याय का आरोप
जयंत पाटील ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पालकमंत्री पद को लेकर जो स्थिति बनी है, उसमें सरकार की लाडली बहन के साथ अन्याय किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सत्ता के लिए आगजनी और हिंसा हो रही है, वह निंदनीय है और इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है. पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता अब इन सभी घटनाओं को देखने की आदी हो चुकी है.
रायगडच्या आमच्या लाडक्या बहिणीवर अन्याय झालेला दिसतोय. pic.twitter.com/9XseyWBma9
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) January 20, 2025
दलबदल पर कटाक्ष
विधानसभा में विधायकों की संख्या को लेकर पाटील ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब 237 से अधिक विधायक सत्ता पक्ष में शामिल हो चुके हैं और अगर कुछ और विधायक जाएंगे तो 288 तक पहुंचने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता को अब किसी भी दल के नेताओं के पाला बदलने से कोई सरोकार नहीं रह गया है. पाटील ने कहा कि जनहित के मुद्दों को भुलाकर सत्ता पक्ष सिर्फ जोड़तोड़ की राजनीति कर रहा है.
अक्षय शिंदेचा एन्काउंटर फेक होता. pic.twitter.com/iY1rU6M0Vb
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) January 20, 2025
बदलापुर स्कूल मालिक का एनकाउंटर संदिग्ध
जयंत पाटील ने हाल ही में हुए बदलापुर स्कूल मामले को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में स्कूल मालिक को बचाने के लिए कई तथ्यों को छिपाया गया और ऐसा लगता है कि इन सभी तथ्यों की जानकारी अक्षय को थी, इसलिए उसका एनकाउंटर कर दिया गया. उन्होंने इस एनकाउंटर को संदिग्ध बताते हुए कहा कि इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि सच जनता के सामने आ सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT