Updated on: 18 April, 2025 07:20 PM IST | Mumbai
हर्षवर्धन सपकाल ने बीजेपी के हिंदी भाषा थोपने के प्रयास की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मराठी भाषा और महाराष्ट्र की संस्कृति को नष्ट करने की साजिश कर रही है.
X/Pics, Harshvardhan Sapkal
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार द्वारा हिंदी भाषा की अनिवार्यता को लागू करने के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए इसे महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता और संस्कृति पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल राज्य की सांस्कृतिक पहचान को नुकसान होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को मौलिक ज्ञान से भी वंचित करेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
LIVE: पत्रकार परिषद, टिळक भवन, मुंबई https://t.co/MzggHYdBws
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) April 18, 2025
सपकाल ने टिळक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हिंदी भाषा की अनिवार्यता को लागू करने का निर्णय पूरी तरह गलत है. सरकार ने यह कदम क्यों उठाया, जब कि एक ओर वे मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने की बात करते हैं. यह दुराग्रह और दुराग्रही नीतियों का उदाहरण है."
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का उद्देश्य हिंदू, हिंदी और हिंदू राष्ट्र के एजेंडे को महाराष्ट्र में लागू करना है. "क्या मराठी बोलने वाले हिंदू नहीं हैं? दक्षिण भारत में हिंदी का विरोध हो रहा है, फिर महाराष्ट्र में इसकी अनिवार्यता क्यों लागू की जा रही है? क्या यह कदम देश को तोड़ने के लिए है?"
इसके साथ ही, सपकाल ने बीजेपी पर छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य की भाषा को नष्ट करने का आरोप लगाया. "छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रशासनिक भाषा को खत्म करने का यह बीजेपी का कुटिल प्रयास है," उन्होंने कहा.
इसके अलावा, उन्होंने अंबाजोगाई में एक वकील महिला पर हुए अमानवीय हमले की भी निंदा की. सपकाळ ने इस घटना को अत्यंत क्रूर और निंदनीय करार देते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, "अगर एक वकील महिला को सुरक्षा नहीं मिल सकती, तो सामान्य महिलाओं का क्या होगा?"
आज टिळक भवन, मुंबई येथे महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेसचे मुख्य प्रवक्ते आणि प्रवक्त्यांची संयुक्त बैठक पार पडली. पक्षाच्या माहिती आणि प्रसार यंत्रणेच्या बळकटीकरणासाठी तसेच आगामी काळात माध्यमांमधून पक्षाची भूमिका प्रभावीपणे मांडण्यासाठी विविध मुद्द्यांवर सखोल चर्चा करण्यात आली.
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) April 18, 2025
या… pic.twitter.com/2Lc0sFTLXU
सपकाल ने इस हमले के आरोपी सरपंच और उसके सहयोगियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और न्याय प्रदान किया जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT