Updated on: 15 September, 2024 11:30 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
सुषमा अंधारे की यह टिप्पणी इस बात की ओर इशारा करती है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जानवरों के प्रति दिखाए गए प्रेम को वे एक प्रकार का दिखावा मान रही हैं.
X/Pics, Sushma Andhare
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपने आवास पर एक नवजात गाय के बछड़े के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में पीएम मोदी को बछड़े को प्यार करते हुए देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने `दीपज्योति` नाम दिया है. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने बताया कि उनके प्रधानमंत्री आवास में इस बछड़े का आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस वीडियो को साझा किए जाने के बाद शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `X` (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए उनकी चुटकी ली. सुषमा अंधारे ने पीएम मोदी की गाय के बछड़े के साथ तस्वीर को साझा करते हुए दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में पीएम मोदी को पिंजरे में बंद शेर की फोटो खींचते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरी तस्वीर में वे गाय के बछड़े पर प्यार जताते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुषमा अंधारे ने अपने पोस्ट में लिखा, "यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है. अच्छे दिल वाले लोग सत्ता में रहने वाले व्यक्ति का सामना करने से डरते हैं. वे ऐसा दिखावा करते हैं कि जो शांत और हानिरहित है, उसके साथ जुड़कर उनमें जानवरों से घुलने-मिलने की उदारता है. गांधी जी का कथन महत्वपूर्ण है कि कायर की अहिंसा, अहिंसा नहीं होती."
सुषमा अंधारे की यह टिप्पणी इस बात की ओर इशारा करती है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जानवरों के प्रति दिखाए गए प्रेम को वे एक प्रकार का दिखावा मान रही हैं. उनका गांधी जी के कथन का जिक्र करते हुए कहना है कि असली अहिंसा वह नहीं होती जो केवल कमजोर या हानिरहित के प्रति हो, बल्कि इसका मूल्य तब है जब यह निर्भीकता से व्यक्त की जाती है.
हे चित्रं बोलकं आहे. जो ताकदवर असतो त्याच्याशी भलेभले जण निधड्या छातीने भिडायला ते घाबरतात.
— SushmaTai Andhare (@andharesushama) September 15, 2024
जो शांत, निरुपद्रवी असतो त्याच्याशी सलगी करून प्राणीमात्रांमध्ये समरसून जाण्याचे औदार्य आपल्याकडे आहे असे भासवत राहतात!!
गांधीजींचे विधान महत्त्वाचे आहे, भेकडाची अहिंसा हि अहिंसा नसते! pic.twitter.com/y2TFwHK0C1
पीएम मोदी के वीडियो पर आई इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया है, जहां उनके समर्थक और आलोचक दोनों अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. सुषमा अंधारे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री की पशु प्रेम की छवि पर सवाल खड़ा करने का एक प्रयास है, जिसे लेकर बहस जारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT